फिल्मों में डायरेक्टर हमेशा जीनत अमान को पानी में क्यों भीगाया करते थे, खुद जीनत ने बताया सच!!

जीनत अमान एक वह नाम है जो अपने समय की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में शुमार रहा है। जीनत को ग्लैमर की दुनिया की बेगम कहा जाता था। उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर बॉलीवुड में बहुत अच्छा नाम कमाया है।

जीनत को इतना ज्यादा पसंद किया जाने लगा था कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर तो जीनत को अपनी फिल्म के लिए लॉटरी समझा करते थे। प्रोड्यूसर को लगा करता था कि अगर जीनत अमान को फिल्म में ले लिया तो मतलब फिल्म सुपरहिट जरूर निकलेगी। फिर जब सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी तो उसके बाद से उनकी कैरियर की ऊंचाई अलग ही बुलंदियों पर थी।
अपने टैलेंट खूबसूरती के साथ-साथ जीनत की प्राइवेट लाइफ भी बहुत चर्चाओं में रहा करती थी। आपको बता दें हाल ही में जीनत अमान कपिल शर्मा के शो में आई थी। जहां उन्होंने अपनी कुछ चर्चाओं को मद्देनजर रखते हुए उनके पीछे छुपे सच बताएं।
जैसे कपिल शर्मा अपने हर गेस्ट के साथ करते हैं उसी तरह उन्होंने जीनत से मजाक में पूछा कि आपको डायरेक्टर्स कभी झरने के नीचे कभी शावर के नीचे तो कभी बारिश में गिला होते हुए ही क्यों दिखाया करते थे। इसका जवाब देते हुए जीनत ने बताया कि एक बार उन्होंने सुना था प्रोड्यूसर्स को ऐसा लगता है कि अगर जीनत को बारिश में भीगा दिया तो हम भी बारिश में नहाएंगे और वह भी पैसों की बारिश में।
दोस्तों आपको बता दे की जीनत बॉलीवुड से पहले एक पत्रकार हुआ करती थी लेकिन मॉडलिंग में इंटरेस्ट के कारण धीरे-धीरे वह बॉलीवुड में भी एंट्री ले ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *