वे साउथ सितारे जिनकी फिल्में 300 करोड़ से भी अधिक बिजनेस कर चुकी हैं

साउथ सिनेमा की फैन फॉलोइंग किस लेवल पर पहुंच चुकी है. यह बेहद दिलचस्प है. पिछले कुछ सालों में ही साउथ सिनेमा ने जबरदस्त तरक्की की है. वही साउथ के कुछ ऐसे एक्टर हैं. जिनकी फैन फॉलोइंग वाकई बहुत तगड़ी है.

ना सिर्फ देश भर में बल्कि विदेशों में भी आज के इस पोस्ट में हम आपको उन साउथ के सितारों के बारे में बताने वाले हैं. जिनकी फिल्में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. इस लिस्ट में सुपर स्टार यश, प्रभास, अल्लू अर्जुन और कमल हासन जैसे सितारे शामिल है.

रजनीकांत : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की रोबोट फिल्म ने थिएटर्स में तगड़ा बिजनेस किया था. इनकी यह फिल्म 300 करोड़ के बिजनेस क्लब को भी पार कर गई थी इस फिल्म को ना सिर्फ तमिल तेलुगु भाषा में पसंद किया गया था. बल्कि हिंदी में भी इसे तगड़ा रिस्पांस मिला था.

प्रभास : साउथ के एक्टरों की बात की जाए और उसमें प्रभास का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. प्रभास की एक दो नहीं बल्कि कई फिल्में 300 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है. इनकी इस लिस्ट में बाहुबली की दोनों सीरीज और साहो फिल्म शामिल है. जिसने वर्ल्ड वाइड स्तर पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी.

राम चरण : एसएस राजामौली के द्वारा निर्देशित और रामचरण के साथ जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर पिछले दिनों ही थियेटर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में 300 करोड़ से कहीं अधिक कमाई की थी. वर्ल्ड वाइड स्तर पर इस फिल्म की कमाई 1100 करोड़ है.

यश : यश केजीएफ ने तो जबरदस्ती जलवा बिखेरा ही था. लेकिन केजीएफ चैप्टर 2 ने जबरदस्त भौकाल टाइट कर दिया. इनकी इस फिल्म में वर्ल्ड वाइड स्तर पर 1200 करोड़ का बिजनेस करके इस लिस्ट में खुद को जगह दी है.

अल्लू अर्जुन : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज थिएटर में ऐसा धागा खोला की कमाई के मामले में इस फिल्म ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. इस फिल्म ने भी 300 करोड़ से अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड कायम किया है.

जूनियर एनटीआर : आरआरआर वही फिल्म है, जिसकी बदौलत जूनियर एनटीआर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो पाया है. आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा धमाल मचाया था. इसके साथ ही इस लिस्ट में इनका नाम भी शामिल हो गया है.

कमल हासन : 3 जून को लोकेश कनागराज के द्वारा डायरेक्ट की गई विक्रम रिलीज हुई थी और उसके सामने अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज का बिजनेस तो कुछ खास नहीं रहा लेकिन विक्रम ने झंडे गाड़ दिए और यह फिल्म अभी तक 270 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. और जल्द ही कमल हासन का नाम 300 करोड़ की फिल्मी लिस्ट में शामिल होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *