वे सितारे जिनके माता-पिता ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया, लेकिन बच्चे बुरी तरह फ्लॉप रहे

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कहा जाता है कि यहां नेपोटिज्म खूब चलता है और नेपोटिज्म के दम पर कई ऐसे सितारे हैं. जो आज तगड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं वाकई बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कही गई ये बात किसी हद तक सही भी साबित होती है.

लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे सितारों से मिलाने वाले हैं.जिनके माता-पिताओं ने तो इंडस्ट्री में जबरदस्त रुतबा कायम किया था लेकिन उनके बच्चे इस इंडस्ट्री में बुरी तरह फ्लॉप हो गए, कुछ तो ऐसे सितारे हैं.

जिनको कोई जानता भी नहीं है लेकिन उनके माता-पिताओं ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया था और उनकी लोकप्रियता देश में तो है ही विदेशों में भी तगड़ी है. आइए जानते हैं ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बच्चों के बारे में.

ईशा देओल : ईशा देओल की भले ही अच्छी खासी पहचान है लेकिन यह पहचान इनके फिल्मी कैरियर की वजह से नहीं हुई है. इनकी ये पहचान इनके माता-पिता की वजह से हुई है. बता दें, ये हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी है. इनके पिता और माता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में किस कदर रुतबा कायम किया.

यह हर कोई जानता है. लेकिन ईशा देओल अपने माता-पिता की सफलता का कुछ हिस्सा भी कायम नहीं कर पाई, इस मामले में बहुत कम लोग इन्हें जानते हैं. बता दें, ईशा ने कोई मेरे दिल से पूछे फिल्म से बॉलीवुड आगाज किया था लेकिन फिल्म थियेटर्स में बुरी तरह पिटी थी.

इसके बाद अजय देवगन के साथ वेब सीरीज रुद्रा में नजर आई थी और ठीक-ठाक पॉपुलरटी मिली. लेकिन इसके बावजूद भी यह अपने माता-पिता के करीब नहीं पहुंच पाई.

विवान शाह : विवान शाह बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे नसीरुद्दीन शाह के बेटे हैं. भले ही नसीरुद्दीन फिल्मी पर्दे से दूर है लेकिन अपने बयानों की वजह से चर्चा में आते रहते हैं. वहीं इनके बेटे की बात करें तो एक लंबे अरसे से इनके बेटे फिल्म इंडस्ट्री के साथ काम कर रहे हैं.

लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. इन्होंने गिनी चुनी फिल्मों में काम किया है और जिस भी फिल्म में उन्होंने काम किया है. वह इनको कोई खास लोकप्रियता नहीं दिला पाई बता दें, इन्होंने हैप्पी न्यू ईयर में काम किया था इस फिल्म को तो ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था लेकिन इनकी एक्टिंग फ्लॉप ही रही थी.

अभिषेक बच्चन : अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन को सदी के महानायक के तमगे की उपाधि दी जाती है. वाकई इस लेवल का अमिताभ बच्चन ने काम भी किया है. लेकिन इनके बेटे यह काम नहीं कर पाए हैं. इनके बेटे ने कई फिल्मों में काम किया है और ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही साबित हुई है.

कहना गलत नहीं होगा अभिषेक बच्चन अपने पिता की तरह बिल्कुल भी लोकप्रियता हासिल करने में असफल रहे हैं. बता दें, इन्होने रिफ्यूजी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म से इन्हें खूब लोकप्रियता मिली थी. लेकिन जैसे जैसे समय बीता वैसे वैसे इनका फ्लॉप होने का समय भी शुरू हो गया. बता दें, आखिरी बार अभिषेक बच्चन दसवीं फिल्म में यामी गौतम के साथ दिखाई दिए थे.

महाक्षय चक्रवर्ती : इन्होंने अपने फिल्मी कैरियर का आगाज जिम्मी फिल्म के साथ किया था. इसके बाद यह एनिमी फिल्म में भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे. लेकिन दुर्भाग्यवश यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई और यह इस फिल्म के जरिए भी कोई खास लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाए वहीं के पिता मिथुन चक्रवर्ती की बात करें तो इनके पिता ने थियेटर्स में तो जलवा बिखेरा ही है, इसके साथ ही हाल फिलहाल में ओटीटी पर जलवा दिखाते हुए दिखाई देते हैं.

ट्विंकल खन्ना : राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी है. जहां डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों से खूब लोकप्रियता हासिल की है, तो इनके पिता राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग तो अलग ही लेवल पर थी लेकिन इन दोनों के मुकाबले ट्विंकल को वह लोकप्रियता हासिल नहीं हो पाई,

वहीं इनके पति अक्षय कुमार भी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर है और यह अक्षय कुमार से भी इस मामले में काफी पीछे हैं. लेकिन पॉपुलरटी इन्हें खूब हासिल हो गई है. ट्विंकल खन्ना काफी समय पहले इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. और बहुत कम सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *