बॉलीवुड सितारों के कामकाज से जुड़ी खबरें तो अक्सर आती ही रहती है. इसके साथ कि उनकी निजी जिंदगी भी खबरों में का हिस्सा बनी रहती है. वेल आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे सितारों के बारे में बताने वाले हैं जो व’न ना’इ’ट स्टैं’ड की बात खुद कबूल चुके हैं यानी वह एक रात किसी और के साथ बिता चुके हैं.
इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी सेलिब्रिटी हैं जिनकी मुलाकात वन नाइट स्टैंड की वजह से हुई थी और आगे चलकर वह दोनों एक दूसरे के हमसफर बन गए. आइए जानते हैं ऐसे ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में.
रणवीर सिंह : बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह को इंडस्ट्री में एक दशक के बराबर हो चुका है. उन्होंने इस कैरियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और लोगों को दीवाना बनाया है.
उन्होंने निजी जिंदगी में दीपिका पादुकोण से शादी की है. बहुत कम लोग जानते हैं रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह व’न’ ना’इ’ट स्टैं’ड’ बिता चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस बात को कई बार सार्वजनिक मंचों से भी स्वीकार किया है.
इमरान हाशमी : इमरान हाशमी को सीरियल किसर के नाम से जाना जाता है. इन्होंने कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि वह बैचलर डिग्री के समय व’न’ ना’इ’ट’ स्टैं’ड’ को याद करते हुए काफी एक्साइटेड हो जाते हैं.
सुयश राय : सुयश राय टीवी के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने निजी जिंदगी में कि किस्च्वर मर्चेंट से शादी की थी एक बार यह बता चुके हैं कि पैसों के लिए इन्हें वन’ ना’इ’ट’ स्टैं’ड’ करना पड़ता था हालांकि, यह सब शुरुआत में हुआ था.
स’नी लि’यो’नी : हर कोई जानता है साल 2012 में स’नी ने जिस्म’ फिल्म से बॉलीवुड में आगाज किया था। इससे पहले यह पो’र्न’ इं’ड’स्ट्री में काम किया करती थी यही वजह है कि इनके बारे में भी कहा जाता है. व’न ना’इ’ट स्टैं’ड’ बिता चुकी है. ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद एक्सेप्ट किया था.
शर्लिन चोपड़ा : यूं तो शर्लिन चोपड़ा ने कुछ गिने-चुने प्रोजेक्ट पर ही काम किया है लेकिन अपने हॉट और बोल्ड अंदाज की वजह से यह हमेशा ही खबरों का हिस्सा बनी रहती है. यह भी एक बार व’न’ ना’इ’ट’ स्टैं’ड’ की बात कबूल कर चुकी हैं.
कृष्णा अभिषेक : द कपिल शर्मा शो से पहचान कायम करने वाले कृष्णा अभिषेक ने साल 2013 में कश्मीरा शाह के साथ शादी रचाई थी. उन्होंने कहा था कि कश्मीरा और उनकी मुलाकात व’न’ ना’इ’ट’ स्टैं’ड’ की वजह से ही हुई थी और इस दौरान ही इन दोनों में नजदीकियां हुई, जिसके बाद यह दोनों काफी करीब आ गए और आखिरकार शादी कर ली.