वे फिल्में जो बनी लेकिन रिलीज नहीं हो पाई, विवादों की वजह से इन फिल्मों का डब्बा गोल हो गया

हर साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्में बनती हैं और रिलीज भी होती हैं लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में रही हैं. जिनकी शूटिंग 10 दिन या 1 महीने चली या पूरी कर ली गई और फिर इन फिल्मो को रिलीज़ से रोक दिया गया या तो फिल्म में एक्टर ने काम करने से मना कर दिया या प्रड्यूसर प्रोजेक्ट को छोड़कर चले गए.

आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं और सबसे बड़ी बात यह है इन फिल्मों की कहानी धरी की धरी रह गई. इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी है जो विवादों के चलते रिलीज ही नहीं हो सकी.

रणक्षेत्र : यह फिल्म साल 1991 में चर्चा में आई थी हम आपके हैं कौन” फिल्म हिट होने के बाद सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म में सलमान खान के साथ भाग्यश्री को बतौर अपोजिट अभिनेत्री के रूप में सिलेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी पहले से ही लिख चुकी थी और फिल्म की कुछ समय तक शूटिंग हुई हो चुकी थी लेकिन इसी बीच अभिनेत्री भाग्यश्री ने शादी कर ली थी जिसके चलते फिल्म अटक गई और यह फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई.

दस (1997) : इस फिल्म की कहानी मशहूर डायरेक्टर मुकुल आनंद की थी मुकुल आनंद त्रिमूर्ति , अग्निपथ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट एक बड़ी अनहोनी की वजह से रुक गई थी दरअसल, इस फिल्म की 40 से 50 फीसदी शूटिंग हो गई थी और एक सूट के दौरान फिल्म के डायरेक्टर मुकुल आनंद की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी जिसके बाद यह फिल्म आज तक इतिहास के पन्नों में दर्ज है. लेकिन थिएटर में नहीं आ पाई.

चोरी मेरा नाम : इस फिल्म में उस समय के कई बड़े सितारे काम कर रहे थे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और काजोल जैसी अभिनेत्री नजर आने वाले थे लेकिन किन्ही कारणों से इस फिल्म की शूटिंग रुक गई. यही कारण है कि यह फिल्म आज तक थिएटर में रिलीज नहीं हो पाई.

राम : यूं तो सलमान खान ने अपने भाई अरबाज खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है. जिनमें से हेलो ब्रदर, प्यार किया तो डरना क्या जैसी फिल्में शामिल है. लेकिन यह जानकारी बहुत कम लोगों के पास है कि यह दोनों भाई एक और फिल्म करने वाले थे जिसका नाम था राम, लेकिन यह फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई. इसकी वजह क्या रही है आज तक चर्चा का विषय है.

आंख मिचोली : दरअसल, इस फिल्म से कुछ समय पहले ही सलमान खान ने जुड़वा फिल्म में काम किया था इस फिल्म में सलमान खान ने डबल रोल किया था और आंख मिचोली फिल्म में भी सलमान खान को डबल रोल करने के लिए कहा गया था कुछ तो सलमान खान का इस फिल्म में काम करने का मन नहीं था दूसरा इनके पास वक्त भी नहीं था यही वजह है यह फिल्म आज तक नहीं बन पाई.

जलवा : इस फिल्म के लिए सलमान खान , संजय दत्त और अरमान कोहली जैसे स्टारकास्ट को साइन कर लिया गया था फिल्म की कहानी किस वजह से रोक दी गई है. आज तक स्पष्ट नहीं है लेकिन यह दिलचस्प है. इसी स्टोरी को लेकर बाद में डेविड धवन ने फिल्म बना दी थी और इस फिल्म का नाम है यह ही जलवा.

सागर से गहरा प्यार : इस फिल्म के बारे में कहा जाता है इस फिल्म की स्टोरी और स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई थी और लोकेशन भी मेकर्स ढूंढ ही रहे थे लेकिन किसी अडंगे की वजह से यह फिल्म सिर्फ लिखी की लिखी रह गई, कभी थिएटर्स में आ नहीं पाई. इस फिल्म के लिए एक्टर सलमान खान और रवीना को चुना गया था.

बुलंद : इस फिल्म की शूटिंग आधी से ज्यादा पूरी हो चुकी थी इस फिल्म में सलमान खान और सोमी अली खान मुख्य किरदार निभा रहे थे और इन दिनों इन दोनों के प्यार के किस्से भी खूब आते थे लेकिन इस फिल्म की कहानी को किस वजह से डब्बे में बंद कर दिया गया. यह सवाल जस के तस बना हुआ है. यह फिल्म भी स्क्रिप्ट के रूप में लिखी रह गई और कभी बन नहीं पाई.

रश्क : यह फिल्म बनी तो थी और इस फिल्म में नजर आने वाले थे अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान और जूही चावला इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली गई थी लेकिन प्रोडक्शन के समय में मेकर्स का मूड बदला और इस फिल्म को रिलीज ना करने का ही फैसला लिया. इसकी वजह क्या थी यह आज तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *