वे सेलिब्रिटी जिनके रिश्ते टिक नहीं पाए और ताश की पत्तों की तरह बिखर गए

बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में कहा जाता है. इन सितारों के रिश्ते कब बिगड़ जाते हैं और कब बन जाते हैं. यह कहना बहुत मुश्किल है. ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं जिनके रिश्ते कुछ ही समय में ताश के पत्तों की तरह बिखर गए.

आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे सिलेब्स के बारे में बताने वाले हैं. जिनके रिश्ते 1 साल भी नहीं चले किसी का रिश्ता 2 महीने तो किसी का रिश्ता 6 महीने में ही अलग हो गया. आइए जानते हैं ऐसे ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में.

जेनिफर विंगेट एंड करण सिंह ग्रोवर : करण सिंह ग्रोवर की पहली शादी साल 2018 में श्रद्धा निगम के साथ संपन्न हुई थी लेकिन श्रद्धा से अलग होने के बाद उन्होंने जेनिफर विंगेट से 9 अप्रैल 2012 को शादी की थी लेकिन यह इनका यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला

और रिश्ते के 2 साल बाद ही इन दोनों की राहें अलग हो गई और यह दोनों ने एक दूसरे से तालाक लेकर हर किसी को चौंका दिया. वही बता दें, करण सिंह ग्रोवर ने अपनी तीसरी शादी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ की थी.

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा : इस कपल का रिश्ता भी ऐसे रिश्तो में शामिल है. जो महज 1 साल के भीतर ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. इस कपल ने नवंबर 2014 में एक दूसरे के साथ शादी की थी.

उससे पहले उन्होंने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया हालांकि, यह दोनों शादी के महज एक साल बाद ही एक दूसरे से अलग हो गए. जिसके बाद पुलकित सम्राट का नाम यामी गौतम के साथ भी जोड़ा गया था लेकिन यह सिर्फ अफवाह थी.

अली मर्चेंट और सारा खान : इन दोनों की शादी बेहद ही अजीब तरीके से हुई थी. इन दोनों ने बिग बॉस के मंच पर ही एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे और एक दूसरे के साथ शादी रचा ली थी इन दोनों का यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला

और कुछ ही समय बाद यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए बता दें, साल 2010 में इन दोनों ने शादी की थी लेकिन शादी के एक-दो साल बाद ही ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.

मनीषा कोइराला और सम्राट दहल : 80 और 90 के दशक में हिंदी फिल्मों में जबरदस्त जलवा कायम करने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने साल 2010 में नेपाल के जाने-माने बिजनेसमैन सम्राट दहल के साथ शादी की थी. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक चल पाया और यह दोनों साल 2012 में एक दूसरे से अलग हो गए.

गौरव गुप्ता और मंदाना करीमी : बिग बॉस रियलिटी शो से पॉपुलरटी हासिल करने वाली मंदाना करीमी ने 25 जनवरी 2017 को गौरव गुप्ता के साथ शादी की थी. हालांकि, इनका यह रिश्ता महज 6 महीने में ही टूट गया और इन दोनों ने एक दूसरे से राहें अलग कर ली. इतना ही नहीं तलाक के बाद मंदाना करीमी ने गौरव गुप्ता पर घरेलू हिंसा के भी गंभीर आरोप लगाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *