बॉलीवुड एक्ट्रेस की लाइफ में ग्लैमर कूट-कूट कर भरा होता है और ग्लैमर के पीछे ही यह इंडस्ट्री रफ्तार भरती है. जो भी इस इंडस्ट्री में काम करने की सोचता है उसका सपना होता है कि 1 दिन उसके पास पैसा शोहरत दौलत सब कुछ हासिल हो. यहां ज्यादातर लोग इसी सपने को देखते हैं तो कुछ चंद लोगों का ही ये सपना पूरा हो पाता है.
वहीं आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं. जो शादी से पहले तो कुछ खास पैसे वाली नहीं थी लेकिन उन्होंने फिर ऐसे लोगों से शादी कि वह शादी के बाद करोड़ों नहीं अरबों की मालकिन बन गई और उनका देश और दुनिया में दबदबा हो गया. आइए जानते हैं ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में.
ईशा देओल : बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल अपने पिता धर्मेंद्र और अपने भाई सनी देओल की तरह तो पहचान कायम नहीं कर पाई है. लेकिन इसके बावजूद भी बिना फिल्मों में काम किए ही इनकी तगड़ी पहचान है.
ईशा देओल निजी जिंदगी को लेकर हमेशा ही चर्चा में आती रहती है. उन्होंने साल 2012 में अचानक हीरा व्यापारी भरत तख्तानी से शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था. वर्तमान समय में ईशा देओल करोड़ों की मालकिन है और इनके विदेशों में भी फ्लैट है.
गायत्री जोशी : बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने पहली फिल्म ही फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ की थी. फिल्म में इन्होने ठीक-ठाक काम किया था हालांकि, यह इस असफलता को बरकरार नहीं रख पाई और समय के साथ-साथ उनकी धाक कम होती चली गई, लेकिन यह चर्चा में उस वक्त आई थी.
जब उन्होंने वर्ष 2005 में ग्रैंड होटल हयात में ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के प्रमोटर विकास ओबेरॉय के साथ शादी की थी. उस समय गायत्री जोशी काफी ज्यादा चर्चाओं में रही थी और इसकी शादी में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी शामिल हुए थे. कहना गलत नहीं होगा शादी के बाद ही उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की.
सेलिना जेटली : सेलिना जेटली अब सिल्वर स्क्रीन से काफी दूर हो चुकी है. जिनका नाम बॉलीवुड की हॉट और फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में लिया जाता है. सेलिना जेटली भी उस समय चर्चा में आए थी.
जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने व्यापारी पीटर हग के साथ शादी की थी. जब उन्होंने पीटर हग के साथ शादी की थी. उस समय हर कोई शॉक्ड रह गया था. वही वर्तमान समय में सेलिना जेटली की सिंगापुर और दुबई जैसे बड़े शहरों में फ्लैट है और यह करोड़ों की मालकिन है.
आयशा टाकिया : आयशा टाकिया ने बॉलीवुड की गिनी चुनी फिल्मों में काम किया है. लेकिन इन फिल्मों की बदौलत इन्हें कोई खास लोकप्रियता हासिल नहीं हो पाई, उन्होंने टार्जन द वंडर कार” में काम करके लोगों को प्रभावित किया था.
लेकिन इससे सफलता को यह बरकरार नहीं रख पाए वहीं साल 2009 में यह उस वक्त चर्चा में आई थी. जब इन्होंने फरहान आजमी के साथ शादी की थी. उनको वह लोकप्रियता फिल्मों में काम करने से हासिल नहीं हुई जो शादी के वक्त हुई थी.