Wild Bear Grylls: जंगल में रणवीर सिंह का होगा खतरनाक जानवरों से मुकाबला, कैसे करेंगे मुकाबला

Ranveer Singh Vs Wild Bear Grylls: बॉलीवुड की बीयर्डमैन रणवीर सिंह ने छोटे से कैरियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों के जरिए लोगों का दिल जीता है. असल जिंदगी में रणवीर सिंह खतरों से खेलते हैं और इसका साफ-साफ उदाहरण हाल ही में आया एक वीडियो है. इस वीडियो में देखा जा सकता है.

रणवीर सिंह एक जंगल में जंगली जानवरों के बीच फंस गए हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर सिंह एडवेंचर के बीच अपने आप को कैसे बचाते हैं. अब तक आपके समझ में माजरा समझ नहीं आया होगा तो चलिए आपको माजरा समझा देते हैं कि आखिर रणवीर सिंह जंगल में क्या कर रहे हैं. और उनके पीछे जंगली जानवर क्यों पड़ गए हैं.

बियर ग्रिल्स के शो में रणवीर सिंह का होगा जलवा

दरअसल, जो वीडियो हाल फिलहाल में ट्रेंडिंग में है. वह बियर ग्रिल्स के एक शो का धमाकेदार प्रोमो है. और इस शो में डेयरिंग बाजी के लिए मशहूर रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. रणवीर सिंह सिल्वर स्क्रीन से थोड़ा अलग हटकर जंगल में मंगल करने की तैयारी कर रहे हैं.

शो मैन वर्सेस वाइल्ड में रणवीर सिंह का जलवा होने वाला है और इस दौरान इनका जानवरों के साथ अच्छा खासा तालमेल बैठेगा. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. ऐसा प्रोमो बता रहा है. इस प्रोमो में देखा जा सकता है रणवीर सिंह एडवेंचर की खातिर एक जंगल में फस गए हैं.

अब वह इस खतरनाक जंगल से कैसे निकलते हैं. यह तो एपिसोड में ही देखने को मिलेगा लेकिन उन्होंने अपने आप में महफिल अपने नाम ज़रूर कर ली है.

प्रोमो में रणवीर का हाल बेहाल : हाल ही में एक टीजर नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है रणवीर सिंह जंगली जानवरों से अपना बचाव करते दिखाई दे रहे हैं. कई बार उनकी खस्ता हालत हो जाती है तो कई बार वह जानवरों से बच भी जाते हैं.

रणवीर सिंह एडवेंचर और जंगली जानवरों के बीच जीवन सरवाइव करने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान रणवीर सिंह मस्ती मजाक करते हैं तो कुछ समय तक वह बिल्कुल चुप रहते हैं. अब प्रोमो को देखकर तो यही कहा जा सकता है रणवीर सिंह जंगली जानवरों के साथ टक्कर लेने वाले हैं.

डर के बीच रणवीर सिंह का कूल अंदाज़ : यूं तो प्रोमो में पहले कुछ सेकेंड में रणवीर सिंह की खस्ता हालत दिखाई देती है. लेकिन यहां भी उनका कूल अंदाज सामने आ जाता है और रणवीर सिंह इस डर के बावजूद भी डांस करते दिखाई देते हैं और कहते हैं कि अगर आप मेरी जान बचाना चाहते हैं तो बटन दबाइए बटन दबाने से मतलब है.

यह शो 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा जो भी हो जबसे नेटफ्लिक्स पर यह प्रोमो आया है. तब से ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और जल्दी से जल्दी इस शो के स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं.

वैसे आप बताइए थ्रिल और एडवेंचर के बीच जंगल में रणवीर सिंह का यह अंदाज आपको कैसा लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *