भारत का सबसे मशहूर फैमिली शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बच्चे से लेकर बूढ़े तक सबको पसंद है। इंडिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक भी एपिसोड ना देखा हो। इस शो के सभी कैरेक्टर्स लोगों को बहुत पसंद आते हैं। तो इसी के चलते आज हम आपको बताएंगे ऐसे 6 एक्टर के बारे में जिन्होंने इस शो को छोड़ दिया। और इसका सही कारण भी जानेंगे कि आखिर उन्होंने क्यों इस शो को छोड़ा।
शैलेश लोधा ऊर्फ तारक मेहता
शो की जान खुद तारक मेहता ने भी हाल ही में इस शो को चोर दिया था। आप भी यह जानकर हैरान हुए होगे की आखिर ऐसा कैसे होगया। दोस्तो आपको बता दे की खबरों के मुताबिक शैलेश लोधा यानी तारक मेहता शूटिंग के लिए दी गई डेट्स को लेकर परेशान थे। उनको कुछ भी आगे बढ़ता नहीं दिख रहा था। उनके करियर में आए कई मौके भी उन्होंने इस शो के लिए छोड़ दिए थे। इसी के चलता चलते उन्होंने आखरी मे अब इस शो को छोड़ना सही समझा।
नेहा मेहता उर्फ अंजलि तारक मेहता
लिस्ट में सबसे दूसरे नाम एटीएम का आता है यानी कि अंजलि तारक मेहता का। जिन्होंने 12 साल इस शो में काम करके फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा मेहता को मिलने वाली पेमेंट से प्रॉब्लम थी और उन्हें और भी कई किरदार निभाने थे। जिसकी वजह से साल 2020 में उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया। उनके जाते ही टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस सनाया फौजदार ने अंजली के रोल को अपना बना लिया।
भव्य गांधी उर्फ टप्पू
अब आते हैं शो के सबसे नटखट कैरेक्टर टप्पू का। भव्य गांधी जिन्होंने 2008 से लेकर 2018 तक इस शो में टप्पू का रोल निभाया उन्होंने अपना पूरा बचपन इस शो के नाम कर दिया। मीडिया के मुताबिक उनका शो छोड़ने की वजह यह है कि उन्हें हीरो बनना था। जी हां भव्या गांधी को कई गुजराती फिल्मों में हीरो बनने का रोल ऑफर किया गया इसके कारण उन्होंने इस शो को छोड़ दिया और वह फिल्मों में एंट्री ले चुके हैं।
दिशा वकानी उर्फ दया भाभी
दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक है। उनके फैंस उनको बहुत याद करते हैं और शो के मेकर्स भी उन्हें शो में वापस लाना चाहते हैं। दरअसल दिशा ने साल 2018 में अपने होने वाले बच्चे के लिए इस शो को कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया था। लेकिन अभी तक भी उनके फैंस के लिए उनका आना सस्पेंस बना हुआ है।
गुरुचरण सिंह उर्फ सोडी भाई
शो के सोडी भाई सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक है। मस्त मौला सोडी भाई को उनके फैंस इतना प्यार करते हैं कि साल 2013 में उनके शो से बाहर जाने पर उनके फैंस की अपील पर शो के मेकर्स को उन्हें वापस ही लाना पड़ा था। लेकिन बाद में कुछ फैमिली प्रॉब्लम्स के कारण उन्हें इस शो को छोड़ना पड़ा था। दरअसल उनके पिता बहुत बीमार रहने लगे और उनकी देखभाल के लिए घर पर कोई नहीं था इसलिए सोडी भाई ने इस शो को छोड़ दिया।
निधि भानुशाली उर्फ सोनू
अब इस लिस्ट में नाम आता है निधि भानुशाली का जिन्होंने 2012 से लेकर 2019 तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा चश्मा में सोनू का रोल निभाया था। दरअसल निधि ने इस शो को अपनी पढ़ाई के चलते छोड़ा था। वह अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहती थी इसलिए उन्होंने इस शो अलविदा कह दिया था।