आखिर क्यों छोड़ा टप्पू, सोनू, सोडी, डॉक्टर हाथी, दया बैन और अंजली मेहता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा?

दोस्तों क्या आप जानते हैं क्यों आज टप्पू, सोनू, मिस्टर सोडी, मिसेज सोडी, डॉक्टर हाथी, नटू काका, अंजली भाभी और सबसे बड़ी बात दयाबेन ने मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया है। यहां तक कि सोडी और हाथी भाई के रोल तो दो से तीन बार बदले गए हैं। आखिर ऐसी क्या वजह है की एक्टर्स इतने बड़े शौ जो सबसे लंबे सिटकॉम के लिए गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका है उसे छोड़ना चाहते हैं। यही आज हम आपको इस लेख में बताएंगे एक्टर्स ने यह शो क्यों छोड़ा।

टप्पू
बच्चे खेलते हैं क्रिकेट और उन बच्चों में से खिड़कियों के कांच तोड़ने वाले भव्य गांधी यानी हमारे टप्पू उर्फ दीपेंद्र जेठालाल गड़ा ने इस शो में शुरुआत से ही अपना रोल निभाया है। जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने यह शो क्यों छोड़ा तब उन्होंने बताया कि वह शुरुआत से ही इस शो में काम कर रहे हैं और जैसी ग्रोथ और अटेंशन उन्हें मिलनी चाहिए वह उन्हें इस शो से नहीं मिल रही थी। और वह दूसरे प्रोजेक्ट में भी काम करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने यह शो छोड़ दिया था। उसके बाद उन्होंने एक गुजराती फिल्म भी करी जो काफी हिट गई थी।

सोनू
क्या आपको पता है शो में टप्पू को सबसे ज्यादा प्यार और भरोसा किस पर था? ना ही बापूजी पर ना दयाबेन पर बल्कि उस शख्स का नाम है सोनू। सोनू तारक मेहता के सेट पर सबसे इंटेलीजेंट पर्सन है। उसी तरह सोनू के आज तक जितने भी रोल निभाने वाली एक्ट्रेस हैं वह भी एक्टिव और इंटेलिजेंट है। ऐसा हमने यहां इसलिए बोला क्योंकि पहली सोनू यानी झील मेहता तो दूसरी सोनू यानी निधि शर्मा दोनों ही पढ़ाई में बहुत तेज हैं और 10th क्लास और 12th क्लास में ए ग्रेड से पास हुई है। उनका यही कहना है कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए अपने एक्टिंग करियर को साइड में रख दिया था।

डॉ हाथी
क्या आप जानते हैं डॉक्टर हाथी का वजन एक समय पर 256 किलोग्राम था। हालांकि वह डॉक्टर हाथी का नहीं बल्कि उन का रोल निभा रहे कवि कुमार आजाद जी का था। जिसके चलते उन्होंने एक स;र्जरी भी करवाई थी जो मो’टापे की बी’मारी वाले लोगों के लिए होती है जिससे उन्हें कम भूख लगे और वह भोजन आसानी से घटा पाएं। हालांकि इसका ज्यादा कोई उनको फायदा नहीं मिला और आगे चलकर साल 2018 में उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया था।

इसी तरह हमारे मनपसंद करैक्टर नटू काका भी साल 2021 में एक बीमारी के चलते हैं इस दुनिया को छोड़ गए थे। आपको बता दें कि उनकी बीमारी इतनी खतरनाक हो गई थी क्योंकि आप के दिनों में वह अपना नाम भी भूल गए थे। शो के निर्माताओं ने बोला कि उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हम कभी उनके जगह पर किसी और को नहीं लाएंगे।

दयाबेन
हे मां माताजी। इस डायलॉग को तो भारत में हर कोई जानता ही है। इस डायलॉग को बोलने वाली माताजी अब सच में माताजी बन गई है। जी हां दयाबेन यानी दिशा वकानी ने साल 2017 में अपनी प्रेग्नें’सी के चलते इस शो से मेटर’निटी लीव ली हुई थी। लीव की तो छोड़िए वह शॉ पर वापस लौटी ही नहीं। लौटने के लिए उन्होंने कुछ शर्ते रखी कि उनकी फीस बढ़ाई जाए और उनको सिर्फ 3 घंटे के लिए बुलाया जाए ताकि वह अपने बच्चे की अच्छे से देखभाल कर पाए। इसी के चलते उन्होंने शो को छोड़ दिया था जिस कारण शो की पॉपुलैरिटी पर काफी फर्क पड़ा था और टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गया था।

अंजली भाभी
अंजली भाभी की बात हो और दिमाग में हेल्थी खाने और डाइट वाले खाने की तस्वीर ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दोस्तों हल्दी खाने वाली अंजली भाभी ने अपने शौ को छोड़ने का यह कारण बताया कि उन्हें सेट पर उनके साथ किए जाने वाला बर्ताव उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा था। और तो और अंजलि को उनकी पेमेंट को बढ़ाने के लिए भी कोई जवाब नहीं मिल रहा था। इसलिए उन्होंने यह शो छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *