करोड़ों की जायदाद छोड़ गईं लता मंगेशकर, ना संतान ना पति आखिर किसके नाम होगी अब वह जायदाद?

लता मंगेशकर जी जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटी सी मराठी फिल्म के एक गाने से की थी। बता दें कि दुर्भाग्यपूर्ण उनका वह गाना आज तक रिलीज नहीं हो सका था। पर फिर भी उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इतनी बड़ी करोड़ों की अमानत खड़ी कर दी थी।

हाल ही में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में लता मंगेशकर जी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चली गई। बुरे स्वास्थ्य के चलते 6 फरवरी 2022 को मुंबई के ही एक अस्पताल में लता जी ने अपनी आखिरी सांसें ली थी। ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि अब उनकी करोड़ों अरबों की जायदाद का वारिस कौन बनेगा।

आपको बता दें कि लता जी ने अपने पहले गाने की मात्र ₹25 कमाई से महीने की 40 लाख तक की इनकम का सफर तय किया है । जी हां एक रिपोर्ट के अनुसार लता जी की मासिक इनकम लगभग ₹40 लाख थी। सालाना इनकम की बात की जाए तो लगभग ₹6 करोड़ थी।

लता जी का जन्म इंदौर शहर में 1929 में हुआ था इसके बाद उन्होंने 1942 में अपने करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक उन्होंने हैं लगभग 50 हजार गाने गाए हैं।

मुंबई में लता जी का करोड़ों का घर भी है। और लता जी को कारों का भी बहुत शौक था। उनके नाम पर कई कारें भी थी। लता जी के इनकम गानों के प्रीमियम के द्वारा होती थी।

आपको बता दें कि लता जी का कोई बेटा या बेटी नहीं थी। लता जी अंतिम समय तक कुंवारी ही थी उन्होंने कभी शादी नहीं की थी। ऐसे में उनके जायदाद का वारिस उनकी बहनों या भाई में से ही कोई बन सकता है।

उनके भाई का वारिस बनने की पूरी पूरी संभावना है। लेकिन बिल्कुल अभी से ही इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *