टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. विराट और अनुष्का ने महाकाल मंदिर में भगवान के दर्शन किए और आरती में भी शामिल हुए। इस दौरान विराट कोहली बिल्कुल सादे कपड़ों में नजर आए
टेस्ट में विराट का बल्ला नहीं चल रहा है
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। 2011 से 2019 तक उन्होंने सिर्फ 84 मैचों में 54.97 की औसत से 7202 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 27 शतक निकले। नवंबर 2019 के बाद से उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आने लगी। तब से, विराट ने 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 25.7 की औसत से केवल 1028 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला।
मार्च 2022 के बाद से विराट टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी अर्धशतक जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। बतौर कप्तान यह उनका आखिरी टेस्ट था। कप्तानी छोड़ने के बाद से विराट के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है.
विराट कोहली इससे पहले नीम करोली बाबा के यहां भी पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने वनडे में अच्छी बल्लेबाजी की। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद कोहली अहमदाबाद टेस्ट में भी कमाल करेंगे.