कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा आज भी उनके पेरेंट्स से बात करती हैं। जबसे शेरशाह फिल्म रिलीज हुई है विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की लव स्टोरी भी मशहूर हो गई है। यहां तक कि विक्रम बत्रा के पेरेंट्स को भी यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई है। इस फिल्म में विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की लव स्टोरी बताई गई है की किस तरीके से विक्रम बत्रा ने देश के लिए अपने प्राण दिए और दूसरी तरफ विक्रम बत्रा के लिए डिंपल चीमा ने आज भी शादी नहीं की है।
और दोस्तों क्या आप जानते हैं आज भी विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा विक्रम के पेरेंट्स को साल में दो बार फोन करती हैं। विक्रम बत्रा के फादर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू में कहा था कि विक्रम डिंपल से शादी करना चाहते थे। उन्होंने ही शुरू में ही हम लोगों को बता दिया था कि मैं शादी डिंपल से ही करना चाहता हूं।
इसके बाद इंटरव्यू में आगे बातें करते हुए रिपोर्टर ने यह पूछा कि क्या आज भी आपकी डिंपल से बात होती है या नहीं? तब इस चीज का जवाब देते हुए विक्रम के पिताजी ने कहा कि डिंपल उन्हें साल में दो बार फोन करती हैं वह भी हम दोनों के जन्मदिन पर। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कारगिल की ल’ड़ाई के बाद हमने डिंपल को कहा था कि अपनी लाइफ में आगे बढ़ो और शादी करो कर लो। और डिंपल के माता-पिता ने भी उन्हें यही बोला था।
पर डिंपल है कि मानने को ही तैयार नहीं है। वह बस विक्रम की यादों के सहारे ही अपनी पूरी जिंदगी बिता रही हैं। आपको बता दें कि फिल्म शेरशाह की शूटिंग से पहले क्यारा आडवाणी असल जिंदगी की डिंपल चीमा से मिलने चंडीगढ़ गई थी। ताकि उस रोल को वह अच्छे से निभा सके।
जबकि कियारा ने डिंपल से मुलाकात करी तो क्यारा का बयान सामने आया था कि वह इतनी ज्यादा अपने आप को खुश महसूस कर रही थी और ऐसा लग रहा था कि विक्रम बत्रा उनके साथ ही हैं। और यहां तक कि क्यारा आडवाणी ने डिंपल चीमा से यह तक पूछ लिया था कि आप इतने सालों से अकेली रहती हैं। तो आप सब कुछ कैसे हैंडल करती होंगी?
तो इस पर डिंपल चीमा का रिप्लाई आता है कि अब यह सब कुछ मायने नहीं रखता है। मैं विक्रम से बहुत ज्यादा नाराज हूं। हम एक दिन जरूर मिलेंगे। और हम सारी शिकायतों को फिर से सुलझा लेंगे। सच में डिंपल चीमा और विक्रम बत्रा की लव स्टोरी को जितनी बार दोहराया जाए वह किसी फिल्म की कहानी जैसी ही लगती है।