ऊर्फी जावेद के चाहने वाले भी बहुत हैं और नफरत करने वाले भी बहुत हैं। उर्फी को कोई कहता है फैशन आईकॉन तो वहीं दूसरी तरफ कोई कहता है फैशन डिजास्टर। लेकिन उर्फी तो बिल्कुल बिंदास है जो अपने मन की बात को कह कर ही रहती हैं। वो यह नहीं सोचती कि सामने वाला क्या सोचेगा और क्या कहेगा। इसी के चलते उन्होंने हाल ही में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की वाइफ जया बच्चन पर निशाना साधा है।
दरअसल जय बच्चन का मीडिया के साथ व्यवहार काफी रुखा रहता है। वह बात बात पर कैमरामैन या इंटरव्यू वालों को खरी-खोटी सुना देती है। हद तो तब हो गई जब हाल ही में जया बच्चन ने एक मीडिया के बंदे के ठोकर लग के गिरने पर जया बच्चन ने कहा कि तुम्हारे साथ दोबारा भी ऐसा ही होना चाहिए। उनका यह व्यवहार देखकर हर कोई हैरान रह गया।
जया बच्चन के इस व्यवहार पर किसी ने कुछ नहीं कहा लेकिन तभी ऊर्फी जावेद सामने आती हैं और उन्होंने जया बच्चन को मुंहतोड़ जवाब दिया। उर्फी ने जया को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि कभी कोई इनके जैसा ना बने।
दरअसल हाल ही में जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली के साथ एक फंक्शन में पहुंची थी। जहां पर मीडिया का एक बंदा वीडियो शूट करते हुए लड़खड़ा गया और गिरने से बाल-बाल बचा। उसके लड़खड़ाने पर जया बच्चन ने उसका हालचाल लेने की बजाय कहा कि मैं उम्मीद करती हूं तुम दोबारा गिरोगे।
जया का यह व्यवहार देखकर सब लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई और बोला कि कोई किसी के लिए ऐसा कैसे बोल सकता है। इस सबको देखते हुए सबकी तरफ से बोलने वाली ऊर्फी जावेद ने भी चुप्पी तोड़ी। उर्फी ने बोला कि भगवान करे हम में से कोई ऐसा ना बने। लोग चाहे कैमरे के पीछे हो या कैमरे के सामने वह आपकी इज्जत इसीलिए नहीं करते कि आप उनसे उम्र में बड़े हैं। बल्कि वह आपकी इज्जत इसलिए कहते हैं कि आप उनके साथ कैसा व्यवहार करते हैं।