तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े कुछ ऐसे ज़बरदस्त तथ्य जिन्हें जानकर आप रह जाएंगे दंग

सिर्फ़ भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला TV सीरियल शो जिसने बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसी के दिल में अपनी जगह बनायी है। जी हाँ यह सुनते ही आप समझ गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा, ये ना सिर्फ़ एक शो है बल्कि भारत की हर फ़ैमिली को साथ में बिठाने बाली एक कड़ी है। तो आज हम आपको आपके फ़ेवरेट शो तारक मेहता से जुड़े 10 ऐसे ज़बरदस्त तथ्य बताएँगे जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे हाँ।

1. अगर आपने कभी शो में ध्यान से देखा होगा तो किसी के भी घर पर किसी भी बहू की सास नहीं है। शायद यही वजह है कि सारी बहू और पूरा गोकुलधाम सोसाइटी ख़ुश रहता है।

2. आपको जानकर बहुत अचंभा होगा कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी शो में अपने बापूजी यानी अमित भट्ट से सिर्फ़ और सिर्फ़ चार साल छोटे हैं।

3. वैसे तो इस शो में काफ़ी सारे कलाकारों को अब तक बदला जा चुका है लेकिन उसमें से सबसे ज़्यादा सोनू और सोडी भाई का किरदार निभाने वाले एक्टरों को 3 बार बदला गया है।

4. जब शो को बनाने की बात हो रही थी और सभी किरदारों के लिए ऑडिशन चल रहा था तब बिढ़े का रोल निभाने वाले मुन्नार चंदावरकर दुबई की एक कंपनी में काम करते थे और वहीं से उन्होंने अपने ऑडिशन का एक वीडियो शूट करके भेजा था जिसके बाद उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया था।

5. इस सीरियल के सबसे मशहूर भाई बहन दया बेन और सुंदरलाल असल ज़िंदगी में भी भाई बहन हैं।

6. इस शो में गोगी का रोल निभाने वाले स्वः साहा और टप्पू का किरदार निभाने वाले पुराने एक्टर यानी भव्य गांधी असल में चचेरे भाई हैं।

7. तारक मेहता शो आने से पहले भी जेठालाल, दया बेन और अब्दुल साथ में ही काम किया करते थे।

8. यूँ तो सीरियल में पोपटलाल की शादी नहीं हो रही है लेकिन असल ज़िंदगी में उसके तीन बच्चे हैं।

9. शो के निर्माता असित कुमार मोदी जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रसारण के लिए अलग अलग चैनल्स के पास गए थे । तब उन्हें यह कहकर मना किया गया था कि इस शो में सास बहु वाला कोई एंगल नहीं है जो पब्लिक को पसंद आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *