आइफा 2022 अवॉर्ड्स 25 जून को कलर्स टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया. अवॉर्ड शो को टेलीकास्ट होने से पहले इसके तमाम सारे प्रोमो वायरल हुए. वहीं सलमान खान से जुड़े तो कई प्रोमो सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंडिंग में रहे.
जिसमें से एक प्रोमो में सारा अली खान और सलमान खान के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है और इस दौरान इन दोनों का मजेदार अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है. चलिए आपको इस वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
अंकल कहने पर भड़के सलमान खान :
दरअसल, इस प्रोमो में देखा जा सकता है. सारा अली खान और सलमान खान के बीच मजेदार तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. सारा अली खान सलमान खान से कहती हैं कि वह उनके साथ एक ब्रांड्स करेंगी. लेकिन इस दौरान वह अंकल शब्द का प्रयोग करती हैं.
इस पर सलमान खान गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि आपकी पिक्चर तो कट गई. मैं सोच रहा था मेरे साथ कोई नई अभिनेत्री काम करेगी लेकिन आपने तो सबके सामने मुझे अंकल कह दिया. इन दोनों की इस नोकझोंक पर बैठे हुए ऑडियंस हंसने लगते हैं.
इसके बाद तो इन दोनों का यह अंदाज हर किसी को पसंद आता है. वही सलमान खान सारा से निराश भी होते हैं लेकिन बाद में सारा अली खान सलमान खान को बातों में लगा लेती हैं और फिर यह एक गाने पर डांस भी करती हैं.
सलमान और सारा के डांस ने भी लूटी महफ़िल
इतना ही नहीं इस तीखी नोकझोंक के बाद यह दोनों जुड़वा फिल्म के गाने पर डांस करते हैं. इस दौरान पीछे बैकग्राउंड में जुड़वा फिल्म का “टन टना टन” गाना चलता है और इन दोनों के डांस मूव्स वाकई तगड़े होते हैं बता दें, IIFA 2022 में रितेश देशमुख, ऐश्वर्या राय बच्चन , विकी कौशल , अनन्या पांडे, शाहिद कपूर जैसे बड़े सितारे मौजूद हैं.
वही आइफा 2022 को सलमान रितेश देशमुख और मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा आइफा में नोरा फतेही ने जबरदस्त डांस मूव्स का भी जलवा दिखाया था. वहीं बेस्ट एक्टर का अवार्ड की बात करें तो विकी कौशल यह अवार्ड ले गए, जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड कीर्ति सेनन ने नाम किया है.
दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट
वहीं आखिर में इन दोनों के कामकाज की बात करें तो सलमान खान की टाइगर 3 की हर तरफ चर्चा है. इसके अलावा ‘कभी ईद कभी दिवाली’ फिल्म की शूटिंग में इन दिनों सलमान व्यस्त हैं. इसमें पूजा हेगड़े के साथ यह दिखाई देने वाले हैं.
वही टाइगर 3 में कैटरीना कैफ इनका हमसफर बनेगी. वहीं सारा अली खान की बात करें तो सारा लुका छुपकी 2 और गैसलाइट जैसे प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं.