अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को लगभग 20 साल हो गए हैं। दोनों की जोड़ी बहुत जबरदस्त तो है ही और साथ ही दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की है। मजाककिया किस्म के वह वार वाली ट्विंकल खन्ना कभी कभीअक्षय कुमार की बोलती बंद करते हुए भी नजर आती हैं। अक्षय के घर में सिर्फ ट्विंकल खन्ना का राज चलता है।
खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार भले ही शादी के बाद खुद को जोरू का गुलाम कहने लगे हैं। लेकिन एक वक्त था जब आए दिन अक्षय कुमार की अफेयर्स के किस्से चर्चा में बने रहते थे। अक्षय का नाम उनके साथ काम करने वाली कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा लेकिन रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे मशहूर लव स्टोरीज में से एक रही हैं।
रवीना के दिल अक्षय ने शिल्पा के खातिर तो शिल्पा का दिल ट्विंकल की खातिर तोड़ दिया। कहते हैं कि अक्षय अपनी गर्लफ्रेंड के सामने एक शर्त रखते थे जिसे शिल्पा ने मानने से इनकार कर दिया था लेकिन ट्विंकल ने वह शर्त मान ली तो रातों-रात अक्षय ने ट्विंकल से शादी कर ली थी। अजय देवगन से अलग होने के बाद रवीना टंडन ने अक्षय को दिल दिया था और उनसे शादी के सपने भी सजाने लगी थी। लेकिन अक्षय ने रवीना को शिल्पा के लिए रवीना को धोखा दे दिया था।
फिल्म “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी” की शूटिंग के दौरान अक्षय और शिल्पा एक दूसरे के करीब आए थे। और फिर दोनों को एक दूसरे का साथ पसंद आया और दोनों की लव स्टोरी सबसे चर्चित लव स्टोरी बन गई। दोनों ने लंबे वक्त तक डेटिंग की थी। अब रवीना की तरह शिल्पा भी अक्षय से शादी के सपने देखने लगी थी। सगाई की बातें भी उठने लगी थी।
लेकिन तभी अक्षय और शिल्पा के लव एंगल के बीच ट्विंकल खन्ना का तीसरा एंगल जुड़ गया। कहते हैं कि उस समय अक्षय शिल्पा और ट्विंकल दोनों को एक ही साथ डेट कर रहे थे। शिल्पा की पीठ पीछे अक्षय ट्विंकल को डेट कर रहे थे और जब शिल्पा को इस बारे में पता लगा तो शिल्पा ने बहुत हंगामा खड़ा किया। लेकिन अक्षय ने शिल्पा से ब्रेकअप कर के रातों रात ट्विंकल से शादी कर ली थी।
इस धोखे के दर्द से शिल्पा लंबे समय तक उभर नहीं पाई थी। इस दौरान शिल्पा ने बहुत बवाल किया और अक्षय के खिलाफ काफी बयान दिए। कहा यह भी जाता है कि अक्षय ने शिल्पा के सामने शादी के लिए एक शर्त रखी थी। उन्होंने कहा था अगर शिल्पा तुम्हें मुझसे शादी करनी है तो तुम्हें अपना बॉलीवुड करियर छोड़ना पड़ेगा और सिर्फ घर गृहस्ती में ध्यान लगाकर उसे संभालना पड़ेगा।
लेकिन शिल्पा ने इस चीज से मना कर दिया था और वहीं दूसरी तरफ ट्विंकल ने इसी शर्त को अपना लिया था और अक्षय कुमार को हां कर दिया था। इसी कारण अक्षय ने रातों-रात ट्विंकल से शादी कर ली थी। तो दोस्तों आपको क्या लगता है उस समय शिल्पा ने सही किया या ट्विंकल ने।