दोस्तों जैसे कि आप जानते ही हैं कि अपने शुरुआती दौर में अक्षय कुमार अलग-अलग एक्ट्रेस को डेट करने के मामले में सबसे ऊपर थे। इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन जैसी सुपरस्टार हीरोइन भी शामिल है। हालांकि आखरी में उन्होंने ट्विंकल खन्ना से ही शादी की।
लेकिन आपको बता दें कि शादी के बाद भी अक्षय के अफेयर्स काफी सुर्खियों में रहे। शादी के बाद उनका नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ा यह काफी लंबे समय तक चर्चा में रहा। दोनों ने साथ में काफी फिल्में की। लेकिन प्रियंका की पहली फिल्म ”अंदाज” अक्षय के साथ ही थी। जिसके बाद ”ऐतराज़” और ”मुझसे शादी करोगी” जैसी कई सुपरहिट फिल्में दोनों ने एक साथ की।
जहां एक तरफ दोनों की हिट फिल्मों की लिस्ट लंबी होती जा रही थी वही दोनों के असल जिंदगी रोमांस के चर्चे भी काफी बढ़ते जा रहे थे । हालांकि ऐसी अफवाहों से ट्विंकल को फर्क नहीं पड़ता था लेकिन उस समय उनको महसूस हुआ कि अब पानी सर से ऊपर जा चुका है।
इसी के चलते ट्विंकल ने अक्षय को प्रियंका के साथ काम ना करने की हिदायत दे डाली। पर जब ट्विंकल को लगा कि इस चीज का अक्षय के ऊपर कोई असर नहीं है तो ट्विंकल ने सीधा प्रियंका से ही बात कर ली। बताया जाता है कि फोन कॉल पर ही दोनों की बहुत बड़ी बहस हुई थी। एक बार तो गुस्से में ट्विंकल फिल्म ”वक्त” के सेट पर ही आ गई थी। उस समय शायद प्रियंका की खुशकिस्मती थी कि वह सेट पर मौजूद नहीं थी। जिसके चलते ट्विंकल का सारा गुस्सा अक्षय को ही झेलना पड़ा था। बताया जाता है कि दोनों के बीच उस समय काफी लड़ाई हुई थी।
हालांकि उस दिन अक्षय ट्विंकल के साथ गुस्से में निकल गए थे और कुछ समय बाद ही उन्होंने बयान दिया था कि वह आगे से कभी भी प्रियंका चोपड़ा के साथ काम नहीं करेंगे। दूसरी तरफ प्रियंका ने भी यही कहा कि वह भी अब उनके साथ काम नहीं करेंगे। इसी कारण वक्त उन दोनों की साथ में आखिरी फिल्म है।
शादी के बाद रवीना टंडन और अक्षय का अफेयर भी काफी चर्चाओं में रहा था। बताया जाता है कि अक्षय ने रवीना के साथ तो सगाई तक भी कर ली थी। लेकिन बाद में जाकर उन्होंने ट्विंकल खन्ना से शादी की। इसे देख रवीना बहुत दुखी हुई थी। अपने ही एक इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि अक्षय हर लड़की के साथ ऐसे ही करते थे साथ में रहने और सगाई करने का वादा करना।
हालांकि शादी के बाद ट्विंकल के चेतावनी देने पर अक्षय काफी सुधर गए थे और किसी भी पराई औरत के साथ उन्होंने उसके बाद कोई संबंध नहीं रखा।