TV ही नही ब्लकि बॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं पंजाबी इंडस्ट्री की ये चार खुबसुरत अभिनेत्रियां

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जिन्होने अपने करियर की शुरूआत तो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से की थी लेकिन धीरे- धीरे टीवी और फिर बॉलीवुड तक में अपने बेहरतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। ऐसे इस लेख में आपको ऐसी ही 4 पंजाबी इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों से मिलवाने वाले हैं।

संजीदा शेख: संजीदा शेख टीवी की दुनिया की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। संजीदा शेख टीवी के दुनिया का पॉपुलर शो एक हसीना थी और इश्क का रंग सफेद में अपने बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। संजीदा ने छोटे पर्दे पर अपने बेहतरीन एक्टिंग से काफी ज्यादा लोकप्रियता भी हांसिल की है। संजीदा शेख पंजाबी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री मानी जाती हैं। इन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री की कई फिल्मों अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है।

सुरवीन चावला : सुरवीन चावला का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। इन्होने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों अपने एक्टिंग जलवा बिखेरा है। हालांकि, सुरवीन अब सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री की अभिनेत्री नही रह गई हैं बल्कि सुरवीन ने टीवी के दुनिया में भी कई सीरियल में अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। सुरवीन ने टीवी के दुनिया में काजल और कसौटी जिंदगी की जैसे पॉपुलर सीरियल में भी काम किया है। सुरवीन चावला आज अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से पुरे देश के लोगों के दिलों में बसी हुई हैं।

अदिती शर्मा : अदिती शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत पंजाबी इंडस्ट्री की रियलटी शो सिनेस्टार्स की खोज से की थी। दरअसल, रियलटी शो सिनेस्टार्स की खोज की शुरूआत साल 2004 में हुई थी और अदिती इस शो की विनर रही थी। इसके बाद अदिती ने टीवी के दुनिया की कई सीरियल में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया। अदिती ने इसके अलावा पंजाबी इंडस्ट्री की कई फिल्मों जैसे अंग्रेज’ से ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ और ‘तीजा पंजाब’ में काम किया।

कविता कौशिक : कविता कौशिक छोटे पर्दे की काफी बड़ी अभिनेत्री मानी जाती हैं। कविता कौशिक को सबसे ज्यादा लोकप्रियता टीवी सीरियस एफआईआर से मिला था। इस सीरियल के वजह से कविता कौशिक को घर घर तक लोकप्रियता मिल गई थी। इसके बाद कविता कौशिक ने पंजाबी इंडस्ट्री की फिल्म ‘वेख बरातां चलिया’, ‘ननकाना’ और ‘वधाईयां जी वधाईयां’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। कविता कौशिक आज अपने बेहतरीन एक्टिंग से पुरे देश में चर्चित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *