पूरी दुनिया इस समय डिजिटलाइजेशन के तरफ बढ़ रही है ऐसे में सोशल मीडिया का विस्तार पूरी दुनिया में काफी तेजी से हो रहा है और आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ऐसी जानकारी या खबर सामने आती रहती है जिसको सुनने के बाद से लोग हैरान हो जाते हैं. इन दिनों ठीक ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक कपल के बारे में चर्चा हो रही है. इस कपल के बीच कुल 20 साल का अंतर है. इन दोनों कपल की पहली मुलाकात तो नौकरानी और मालिक के रूप में हुई थी. हालांकि, अब यह दोनों एक दूसरे के पति पत्नी हैं.
नौकरानी के ऊपर खोया मालिक ने अपना दिल
दरअसल, बेन नाम के एक व्यक्ति जो कि 3 बच्चों का पिता था इसको एक नौकरानी की आवश्यकता थी ऐसे में इस व्यक्ति ने एक नौकरानी की आवश्यकता के लिए एडवर्टाइजमेंट दिया था. इस एडवरटाइजमेंट को जब क्रिस्टल नाम की एक महिला ने देखा तो क्रिस्टल ने यहां नौकरी करने के उद्देश्य से अप्लाई किया और यह बेन के घर में नौकरानी के तौर पर काम करने लगी. हालांकि, बाद में क्रिस्टल और बेन के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और इन दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी रचा ली.
20 साल छोटी है क्रिस्टल
बता दे कि बेन की उम्र जहां 50 साल है तो वही क्रिस्टल मात्र 30 साल की है. हालांकि, यह दोनों एक-दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते हैं और यह दोनों कपल सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं. दरअसल, क्रिस्टल एक पापुलर टिकटोकर है और यह अक्सर टिक टॉक पर अपनी वीडियो शेयर करती रहती हैं और इन वीडियोस के माध्यम से यह अक्सर दिखाती रहती हैं कि यह अपने पति बेन से कितना ज्यादा प्यार करती हैं.
क्रिस्टल ने किया बेन की तारीफ
बता दें कि हाल ही में क्रिस्टल ने अपने आधिकारिक टिक टॉक हैंडल से एक वीडियो साझा करके बेन की तारीफ की थी. दरअसल, क्रिस्टल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने विज्ञापन देखकर बेन के घर में नौकरानी का काम करने के लिए अप्लाई किया था और यह वहां पर पार्ट टाइम नौकरानी के तौर पर काम करती थी. हालांकि, यह अब इनकी फुल टाइम हाउसवाइफ बन गई है. क्रिस्टल ने बताया था कि यह बेन से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं और बेन भी इनसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. क्रिस्टल ने आगे कहा कि बेन काफी ज्यादा मैच्योर हैं और बेन इन्हें बिल्कुल रानी बनाकर रखते हैं.