देवल फैमिली को बॉलीवुड में आज हर कोई जानता है और सब लोग उनकी काफी इज्जत भी करते हैं। मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से बहुत लोगों का दिल जीता है और आज भी वह बरकरार है। उनकी एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने हैं। यही नहीं धर्मेंद्र बॉलीवुड में कई एक्टर्स को इंट्रोड्यूस भी करा चुके हैं जो आज बॉलीवुड में सुपरस्टार हैं। हालांकि धर्मेंद्र अब फिल्मों में कम दिखते हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई भी कमी नहीं आई है।
बता दें कि धर्मेंद्र उन एक्टर्स में से थे जो अपनी लुक्स के लिए भी बहुत मशहूर थे। उस समय धर्मेंद्र बहुत सी हीरोइन के क्रश हुआ करते थे। लगभग हर हीरोइन उनके साथ फिल्म करना चाहती थी। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस फकीरा रहमान का कहना था कि धर्मेंद्र फ्लर्ट करने में सबसे आगे थे। उनके फ्लर्ट करने की वजह से एक्ट्रेस तनुजा ने उन्हें थप्पड़ भी मार दिया था। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना इतना ही नहीं एक्टर को उन्होंने बेशर्म भी बोल दिया था। धर्मेंद्र को तनुजा से माफी भी मांगनी पड़ी थी।
धर्म पाजी को थप्पड़ मारने वाले इस किस्से के बारे में खुद तनुजा ने साल 2014 में हुए उनके एक इंटरव्यू में शेयर किया था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि वह धर्मेंद्र की पत्नी से भी मिल चुकी थी। उन्होंने बताया कि वह दोलाल गुहा की फिल्म चांद और सूरज की शूटिंग कर रहे थे। उस टाइम पर तनुजा और धर्मेंद्र काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे और साथ बैठकर काफी मस्ती मजाक भी कर लिया करते थे।
एक्ट्रेस ने कहा कि धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी प्रकाश कौर से भी मिलवाया था। और उन्होंने कहा कि उस समय सनी की उम्र सिर्फ 5 साल थी और उनकी बेटी लाली सिर्फ 6 महीने की थी। एक दिन वह उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे थे ऐसे में उन्होंने एक्टर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। और कहा था कि बेशर्म मैं तुम्हारी पत्नी को जानती हूं और तुम मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे हो। उसी समय धर्मेंद्र ने तनुजा से माफी मांग ली थी।
तनुजा ने बताया कि धर्मेंद्र ने बोला था तनु मेरी मां मैं तुमसे माफी मांगता हूं मुझे अपना भाई बना लो। लेकिन तनुजा नहीं मान रही थी। काफी समझाने के बाद तनुजा इस बारे में मान गई और काला धागा लेकर धर्मेंद्र की कलाई पर बांध दिया था।