T20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज की उपाधि अपने नाम हासिल करने वाले सूर्यकुमार यादव ना सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा के विषय बन गए हैं. पूरी दुनिया सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन खेल प्रदर्शन से उनकी तारीफ कर रही है.
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने T20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्होंने भारत के लिए काफी अच्छा खेल प्रदर्शन दिखाया था और तो और T20 वर्ल्ड कप साल 2022 में सूर्यकुमार यादव तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे. हालांकि, वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद से एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले का जादू बिखेरना शुरू कर दिया है.
इन दिनों टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है और सूर्यकुमार यादव इन दिनों फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इंडिया और न्यूजीलैंड का पहला मैच बारिश की वजह से कैंसिल हो गया था. हालांकि, दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने मात्र 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ यह T20 सीरीज अपने नाम कर लिया है. जैसे-जैसे सूर्यकुमार यादव बेहतरीन खेल प्रदर्शन दिखाते जा रहे हैं वैसे वैसे लोगों की दिलचस्पी इनके प्रति बढ़ते जा रही है और इसी वजह से हर कोई सूर्यकुमार यादव के बारे में जानना चाहता है. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको सूर्यकुमार यादव के फेवरेट बॉलीवुड एक्टर के बारे में बताने वाले हैं.
बॉलीवुड के इस सितारें को सूर्यकुमार यादव करते हैं पसंद
सूर्यकुमार यादव इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा के विषय बन गए है. सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इन्होंने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई बार मैच बिताया है. बता दे कि सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में एक इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया था कि वह कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं. सूर्यकुमार ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह चुपके-चुपके, अंदाज अपना अपना और हेरा फेरी फिल्म को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और जब भी फ्री होते हैं तो इन फिल्मों को देखकर अपना मनोरंजन करते हैं.
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने आमिर खान का एक डायलॉग भी बोला था. बता दे कि सूर्यकुमार यादव को आमिर खान काफी ज्यादा पसंद है और यह इन्हें अपना फेवरेट हीरो मानते हैं. सूर्यकुमार यादव, आमिर खान की लगभग सारी फिल्में देखते हैं और यह आमिर खान की एक्टिंग की तारीफ भी करते हैं.