अपने पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए सनी देओल ने साल 1983 में बेताब फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म के जबरदस्त हिट होने के बाद वह बॉलीवुड के एक धाकड़ अभिनेता बन गए थे। उनकी जबरदस्त डायलॉग बाजी और और एक्टिंग के कारण 90 के दशक में उनकी बहुत डिमांड होने लगी थी।
देखते ही देखते सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री पर इस तरह छा गए थे कि उनकी फिल्म लगने से पहले लोग थिएटर के बाहर मंजी लगा कर बैठ जाते थे। उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी जबरदस्त एक्टिंग और डायलॉगबाजी थी। उनकी इन्हीं चीजों ने फैंस को दीवाना बना दिया जो दीवानापन आज भी उनके फैंस में दिखता है।
अपने करियर के दौरान सनी देओल ने कई बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दिया है। इसी के चलते घात’क, बॉर्डर और ग’दर कुछ देश प्रेमी फिल्मों में से एक है। जिन्हें लोगों ने बड़े पर्दे पर बहुत पसंद किया और साथ में सनी देओल को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा। अब इंडस्ट्री में सनी देओल की धाकड़ छवि के बारे में सभी को पता है। लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं आज भी सनी देओल का पाकिस्तान में जाना बैन है।
पाकिस्तान में सनी देओल को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जाता है। सनी के लिए वहां पर इतनी नफरत है कि उनकी फिल्मों तक को वहां पर बैन कर दिया जाता है। जनता को तो सनी देओल पसंद है ही नहीं और साथ में सरकार ने भी उनके साथ उनकी फिल्मों पर रोक लगा रखी है। इसके पीछे का कारण हम आपको बताते हैं। दरअसल सनी देओल का देश प्रेम किसी से छुपा नहीं है और यही कारण है की पाकिस्तान में उन पर रोक लगाई हुई है।
बॉर्डर, ग़दर और द हीरो जैसी फ़िल्में जो देश भक्ति से लबरेज हैं उन्हें भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को यह फिल्में बिल्कुल भी रास नहीं आई क्योंकि इन फिल्मों में सनी देओल ने अपनी जबरदस्त डायलॉग बाजी से पाकिस्तान की खूब खिल्ली उड़ाई और पाकिस्तानी दुश्मनों की धज्जियां उड़ा दी थी। यही कारण है कि पाकिस्तान की जनता सनी देओल को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं।
साल 2001 में आई उनकी फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा ने पूरे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी थी। जैसा कि आप जानते ही हैं इस फिल्म में सनी देओल अपनी पत्नी शकीना को लेने पाकिस्तान जाते हैं। और वहां पर उनकी जबरदस्त डायलॉगबाजी को देखकर उनके सभी फैंस में एक जोश भर गया था। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में यह फिल्म चलते ही वहां की सरकार ने सनी देओल की फिल्मों पर बैन लगा दिया था और यहां तक कि उनके वीजा पर पूरी जिंदगी के लिए रोक लगा दी थी।
ऐसा तो होना ही था क्योंकि सनी देओल ने पाकिस्तान की इस फिल्म में जबरदस्त खिल्ली उड़ाई थी। अब सनी देओल की फिल्मों की बात की जाए तो जब से वह चुनाव में खड़े हुए हैं तभी से उनकी कोई नई फिल्म नहीं आई है। पर सूत्रों के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि साल 2022 में उनकी गदर फिल्म का दूसरा पार्ट आने की पूरी संभावना है।