हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल की जाती थी. भले ही यह पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन इनकी निजी जिंदगी और इस उम्र में भी इनका इस तरह से खूबसूरत दिखना हमेशा ही चर्चा में आता रहता है.
हेमा मालिनी ने फिल्मों में तो जबरदस्त पॉपुलरटी हासिल की ही है. इसके साथ ही उन्होंने राजनीति में भी अच्छी खासी पकड़ बनाई है. इतना ही नहीं यह मथुरा से दो बार सांसद भी रह चुकी हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको हेमा मालिनी और इनके बेटे सनी देओल से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने वाले हैं.
हर कोई जानता है हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र के साथ शादी रचाई थी. जहां धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थी तो उस दौर में हेमा मालिनी का अलग ही खूबसूरती के मामले में रुतबा हुआ करता था.
शादीशुदा होते हुए हेमा मालिनी को दिल दे बैठे धर्मेंद्र :
धर्मेंद्र की पहली शादी 19 वर्ष की उम्र में प्रकाश कौर के साथ हुई थी और यह साल 1954 था. इन दोनों का यह रिश्ता कुछ समय तक अच्छा चला और प्रकाश कौर से धर्मेंद्र सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल हुए. इन दोनों का यह रिश्ता काफी समय तक चला लेकिन साल 1980 में कुछ ऐसा हुआ था.
जिसके बाद धर्मेंद्र के सभी बच्चे उनसे नाराज हो गए थे दरअसल, इस साल धर्मेंद्र का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा हेमा मालिनी के साथ जुड़ने लगा था ना सिर्फ जुड़ने लगा था. बल्कि इन्होंने इसी साल एक दूसरे से शादी भी कर ली थी.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की उम्र में 13 वर्ष का फासला है लेकिन इसके बावजूद भी यह दोनों एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे. बताया जाता है कि इस बात से धर्मेंद्र का पूरा परिवार काफी नाराज हुआ था और काफी सालों तक यह नाराजगी चली थी.
सौतेली मां के साथ सनी देओल का व्यवहार :
सनी देओल और हेमा मालिनी के रिश्ते के बारे में मीडिया में तरह-तरह की खबरें चलती है. कई जगह बताया जाता है कि इन दोनों के बीच रिश्ता अच्छा नहीं है. तो कई जगह इन दोनों के बीच अच्छा रिश्ता बताया जाता है. वही एक बार खुद हेमा मालिनी ने भी खुलासा किया था कि आखिर उनका उनके सौतेले बेटे के साथ कैसा रिश्ता है.
एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने बताया था कि उनका और सनी देओल का रिश्ता वैसा ही है जैसा एक मां और बेटे का होता है. सनी हमेशा ही मेरा सम्मान करते हैं और जब भी मुझे परेशानी में देखते हैं तो सबसे पहले मेरी परेशानी का समाधान करने की कोशिश करते हैं.
इतना ही नहीं हेमा मालिनी ने इस दौरान बताया था कि एक बार उनका एक्सीडेंट हो गया था और वह बेड पर थी. इस दौरान उनके बेटे सनी देओल ने ही उनकी पूरी देखभाल की थी. इन बातों को देख कर तो लगता है. सनी देओल और हेमा मालिनी के बीच काफी अच्छा रिश्ता है. लेकिन मीडिया में ऊल फिजूल की बातें चलती रहती है.
फिल्मों से दूर हैं हेमा मालिनी : साल 1968 में “सपनों के सौदागर” फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा में आगाज करने वाली हेमा मालिनी ने अपने बेहतरीन कैरियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिनमें शोले, बागवान , ड्रीमगर्ल , क्रांति , सीता और गीता , नसीब , जॉनी मेरा नाम , अंधा कानून जैसी फिल्में शामिल हैं.
वहीं पिछले काफी समय से हेमा मालिनी सिल्वर स्क्रीन से काफी दूर है और यह राजनीति में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. राजनीति में भी हेमा मालिनी अच्छी खासी सफल हो चुकी हैं.