जिस बॉलीवुड फैन ने ‘कांटे’ और ‘दस’ फिल्म देखी होगी वह जानता होगा की संजय दत्त और सुनील शेट्टी की जोड़ी एकदम कमाल है। दोनों की एक्टिंग तो सुपर हिट है ही साथ में दोनों मिलकर बहुत ही अच्छे लगते हैं। खैर एक बड़े लंबे अरसे के बाद दोनों की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं।
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी और संजू बाबा रील लाइफ में जितने बढ़िया लगते हैं उतने ही अच्छे संबंध उनके रियल लाइफ में भी हैं। इसकी बदौलत अब यह दोनों साथ में एक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं।
दरअसल हाल ही में हुए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह संजू बाबा के साथ एक कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी इंटरव्यू में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक समीर कार्णिक इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं।
वैसे तो हमने फिल्म कांटे और 10 में सुनील और संजू बाबा को एक्शन करते हुए ही देखा है। लेकिन अब ऑडियंस को सरप्राइज देने के लिए दोनों एक साथ कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं। दोनों अपने फैंस को सरप्राइस देते हुए हंसाना चाहते हैं।
क्या आपको इस जोड़ी की फिल्म का इंतजार है?