कितनी संपत्ति के मालिक हैं सुधीर चौधरी, जानिए कैसे पूरा किया एक छोटे से न्यूज़ रिपोर्टर से भारत के सबसे बड़े TV न्यूज़ शो के एंकर तक का सफर!!

सुधीर चौधरी एक वह टीवी न्यूज़ एंकर हैं जिन्होंने एक छोटे से न्यूज़ रिपोर्टर से ज़ी न्यूज़ जैसे इतने बड़े न्यूज़ चैनल के डेली न्यूज एनालिसिस (DNA) नाम के शो के एंकर तक का सफर पूरा किया है। सुधीर का पूरा नाम सुधीर कुमार चौधरी हैं। उनका जन्म सन 1974 में हरियाणा राज्य के पलवल जिले में हुआ था। इस समय यानी साल 2022 के अनुसार उनकी उम्र 47 साल है।

दोस्तों सुधीर चौधरी ने अपनी स्कूल एजुकेशन हरियाणा राज्य के पलवल जिले के एक सरकारी स्कूल में ही पूरा कि। इसके बाद में वह कोलेजी पढ़ाई कर लिए दिल्ली आ गए थे और वहा के दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने मास कम्युनिकेशन में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की। सुधीर की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया हुआ है।

कैसे की करियर की शुरुआत
सुधीर ने सन 1993 में टीवी न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने चैनल के साथ बतौर न्यूज़ एंकर काम शुरू किया था। आपको बता दें कि 2001 में हुए सांसद हमले और कारगिल युद्ध की पूरी कवरेज सुधीर चौधरी ने ही की थी। यहां तक की परवेज मुशर्रफ और अटल बिहारी वाजपेई जी के बीच हुई बातचीत और साथ ही में इस्लामाबाद बैठक को भी उन्होंने ही कवर किया था।

इसके बाद बिना कोई कारण जाहिर किए बिना साल 2003 में सुधीर ने जी न्यूज की जॉब से इस्तीफा दे दिया। फिर वह एक सहारा समय नाम के नए न्यूज़ चैनल के साथ जुड़ गए थे। कुछ समय बाद इसे भी छोड़ कर उन्होंने इंडिया न्यूज़ को ज्वाइन किया जिस में भी उन्होंने सिर्फ कुछ समय के लिए ही काम किया था। अंत में वह साल 2012 में वापस ज़ी न्यूज़ का हिस्सा बन गए थे। तब से वह एक मशहूर शो डेली न्यूज एनालिसिस (DNA) की एंकरिंग करते आ रहे हैं।

सुधीर चौधरी की इनकम
सुधीर पेशे से एक टीवी एंकर, रिपोर्टर और एडिटर हैं। बता दें कि सुधीर की मासिक आय लगभग 25 लाख रुपए हैं। उनकी सालाना सैलरी लगभग 3 से 3.5 करोड़ रुपए हैं। सुधीर को अपनी अच्छी पत्रकारिता के चलते साल 2015 में जर्नलिज्म के क्षेत्र में भारत का सबसे उच्च अवार्ड यानी रामनाथ गोयनका अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *