स्ट्रगल के दिनों को याद करके भावुक हुए खेसारी लाल यादव, कहा मेरे मुह पर कैसेट फेंक कर दी थी मां को गाली

भोजपुरी फिल्म इंड्स्ट्री के सुपरस्टार और हमेशा ट्रेडिंग में रहने वाले खेसारी लाल यादव भोजपुरी के सबसे सफल अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल हैं। खेसारी लाल यादव के इस सफलता को तो आज पुरी दुनिया देख रही है लेकिन आपमें से बहुत कम लोग होंगे जिन्हें खेसारी लाल यादव के स्ट्रगल लाइफ के बारे में जानकारी होगी। आज के इस लेख में हम आपको खेसारी लाल यादव के स्ट्रगल लाइफ के किस्सों के बारें बताने वाले हैं।

इंटरव्यू में बयां किया खेसारी ने स्ट्रगल लाइफ का दर्द

खेसारी लाल यादव अक्सर इंटरव्यू देते रहते हैं। हाल ही में खेसारी ने एक निजी चैनल को एक साक्षात्कार देते हुए अपने स्ट्रगल लाइफ के दर्द के बारे में बयां किया है। खेसारी ने कहा कि स्ट्रगल वाले दिनों में लोग बार बार इनकी बेज्जती कर देते थे। खेसारी ने कहा कि मैं कोई भी काम काफी कड़ी मेहनत से करता था लेकिन कई लोग अक्सर मेरी मेहनत पर पानी फेर दिया करते थे।

जब खेसारी के मुहं पर कैसेट फेंक कर दिया गया था इनके मां को गाली

खेसारी लाल यादव ने इस साक्षात्कार के दौरान आगे कहा कि मैं उस शक्स का नाम तो नहीं बताउंगा, लेकिन उस शक्स ने स्ट्रगल के दिनों में मेरे साथ बहुत गलत व्यवहार किया था। एक बार उस शक्स ने मेरी ही कैसेट मेरे मुहं पर फेंक कर मारी दी थी और फिर उसने मेरी मां को भी खुब ज्यादा गाली दिया था। इस घटना के बाद उस दिन मैं खुब रोया था। स्ट्रगल के दिनों में ऐसी ऐसी कई घटनाएं मेरे साथ हुई हैं और इन सारी बातों के दौरान खेसारी लाल यादव भावुक भी नज़र आ रहे थे।

अपनी कैसेट खुद बेचते थे खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव ने अपने इस साक्षात्कार के दौरान बताया कि करियर के शुरूआती दिनों में कोई भी इन्हें नहीं जानता था और इसी वजह से कैसेट डीलर इनकी कैसेट नहीं लेते थे। हालांकि ऐसे में खेसारी लाल यादव अपना कैसेट खुद बेचने चले जाते थे। खेसारी ने कहा कि एक कैसेट रखने वाले दुकान के सामने मैं तीन दिन गमछा बिछा कर सोया था ताकी वो मेरा कैसेट अपनी दुकान में रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *