हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी अपने बेहतरीन एक्टिंग के वजह से लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं. श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन जब भी टीवी पर श्रीदेवी की फिल्में आती है तो लोग इन्हें याद करने लगते हैं. श्रीदेवी अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. श्रीदेवी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा है और एक समय ऐसा भी था जब श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे नंबर वन अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं.
बाल कलाकार के तौर पर एक्टिंग करियर का किया था शुरुआत
बता दें कि श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में ही कर दी थी और इसके बाद श्रीदेवी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बाल कलाकार के रूप में श्रीदेवी ने कई फिल्मों में अपना एक्टिंग से लोगों का दिल जीता और तो और बड़ी होकर श्रीदेवी ने एक सुपरस्टार के तौर पर भी पूरी दुनिया में अपने नाम का परचम लहरा दिया था. बता दें कि श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से की थी. हालांकि, बाद में यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने लगी थी और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों के लिस्ट में शामिल हो गई थी.
13 साल की उम्र में निभाया था इस सुपरस्टार के सौतेली माँ का किरदार
बता दें कि श्रीदेवी बचपन से ही काफी अच्छी अभिनेत्री मानी जाती थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी श्रीदेवी जब 13 साल की थी तब उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के सौतेली मां का किरदार निभाया था. जी हां श्रीदेवी ने 1976 में रिलीज हुई फिल्म मूंदरू मुदिचु में सुपरस्टार रजनीकांत के सौतेली मां का किरदार निभाया था और उस वक्त श्रीदेवी की उम्र मात्र 13 साल की थी तो वहीं रजनीकांत की उम्र 26 साल थी.
बता दें कि जब श्रीदेवी बड़ी हो गई तब उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्मी पर्दे पर रोमांस भी किया था. दरअसल, इस फिल्म के ठीक 13 साल बाद रजनीकांत और श्रीदेवी एक साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आए थे. लेकिन इस बार श्रीदेवी रजनीकांत के सौतेली मां के किरदार में नहीं बल्कि उनकी लवर के किरदार में नजर आई थी.
इन दोनों सितारों ने बड़े पर्दे पर काफी ज्यादा रोमांस और बेहतरीन एक्टिंग किया था और इन दोनों की जोड़ी को फैंस ने भी काफी ज्यादा पसंद किया था. इस फिल्म का नाम चालबाज था और यह फिल्म हिट साबित हुई थी. बता दें कि इस फिल्म के बाद से कई बार श्रीदेवी और रजनीकांत फिल्मी पर्दे पर एक साथ रोमांस करते नजर आए थे.