साल 2023 में साउथ की ये 6 फिल्में मचाएंगी धमाल, पुष्पा 2 से लेकर जेलर तक शामिल है इस लिस्ट में

पिछले कुछ सालों से साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों ने पूरे देश में काफी ज्यादा दबदबा और लोकप्रियता हासिल की है. पूरे देश के लोग अब साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और बॉलीवुड बार-बार साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का रिमेक बना रहा है. साल 2022 साउथ इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ है. इस साल साउथ की कई फिल्मों ने खूब ज्यादा कमाई किया है. ऐसे में इस लेख में हम साल 2023 में रिलीज होने वाली साउथ इंडस्ट्री की 6 सबसे बड़ी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं.

PS-2
साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ था और इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. बता दें कि इस ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का पार्ट-2 अप्रैल 2023 में रिलीज होगा.

पुष्पा 2
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा साल 2021 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और तभी से लोग इस फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का पार्ट 2 यानी ‘पुष्पा : द रूल’ साल 2023 में रिलिज होगा.

सालार
फिल्म सालार साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही है. यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज कर दिया जाएगा. यह फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म है और इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

कब्जा
फिल्म कब्जा एक कन्नड़ फिल्म है. यह फिल्म साल 2023 में बड़े पर्दे पर पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कन्नड़ के सुपर स्टार उपेंद्र नजर आएंगे. फिल्म कब्जा का इंतजार फैंस अभी से काफी बेसब्री से कर रहे हैं.

आदिपुरुष
ओम राऊत के डायरेक्शन में बन रही फिल्म आदिपुरुष साल 2023 के शुरुआती महीनों में रिलीज कर दी जाएगी. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर जब रिलीज हुआ था तो इस फिल्म का लोगों ने काफी ज्यादा विरोध किया था यह फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है.

जेलर
नेलसन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म जेलर में मुख्य भूमिका में सुपरस्टार रजनीकांत नजर आएंगे और इस फिल्म में उनका साथ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल ऐश्वर्या राय बच्चन निभाएंगी. यह फिल्म साल 2023 में गर्मी के सीजन में रिलीज किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *