साउथ की इन अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड को बनाया अपना, देखते-देखते बन गई बॉलीवुड सुपरहिट अभिनेत्री

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होनें अपने करियर की शुरूआत तो टॉलीवुड से की थी, लेकिन अपने मेहनत और अपने टैलेंट के दम पर इन अभिनेत्रीयों ने बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं अभिनेत्रियों से मिलाने वाले हैं। 

तापसी पन्नू 

तापसी पन्नू आज किसी परिचय या पहचान की मोहताज नहीं हैं। आप लोगों में से बहुत कम लोगों को पता होगा की तापसी ने अपने करियर की शुरूआत टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से की थी। हालांकि, बाद में तापसी पन्नू ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के तरफ अपना रूख कर लिया और आज तापसी पन्नू बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में पिंक और रश्मि रॉकेट जैसी कई सुपरहिट फिल्में की है।

तमन्ना भाटिया 

तमन्ना भाटिया का जन्म मुंबई में हुआ था लेकिन इन्होनें अपने फिल्मी करियर की शुरूआत टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से किया था। लेकिन तमन्ना भाटिया ने अपने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में भी अपना कदम रखा और साउथ सिनेमा की तरह ही बॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना लिया और आज के समय में तमन्ना किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।

इलियाना डी क्रूज़

इलियाना डी क्रूज़ का नाम इस लिस्ट में देखकर कई लोग सोच में पड़ गए होगें लेकिन आपको बता दें कि इलियाना डी क्रूज़ ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरूआत टॉलीवुड सिनेमा से ही किया था। हालांकि, बाद में इलियाना ने अपने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया और अब तो इलियाना की पहचान बॉलीवुड की एक्ट्रेस के तौर पर किया जाता है। इलियाना ने बॉलीवुड में बर्फी, मैं तेरा हीरो और रुस्तम जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है।

श्रुति हासन 

साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत तो अपने पिता के फिल्मों से ही कर दिया था। जी हां श्रुति ने बाल कलाकर के रूप में साउथ की कई फिल्मों में अपने पिता के साथ काम किया था।

हालांकि, बड़ी होने के बाद श्रुति हासन ने बॉलीवुड में फिल्म लक से अपने करियर की शुरूआत की थी लेकिन इस फिल्म में इनके लक ने इनका साथ नहीं दिया और यह फिल्म फ्लॉप साबित हुईं। हालांकि, इसके बाद श्रुति हासन ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी जिसमें गब्बर इज बैक जैसी फिल्में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *