अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे ज्यादा सफल अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल है. अनिल कपूर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. वही बात करें अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की तो सोनम कपूर भी बॉलीवुड की काफी पॉपुलर अभिनेत्री मानी जाती हैं और सोनम कपूर ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है. सोनम कपूर अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. सोनम कपूर ने अपने पर्सनल लाइफ में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ अपनी शादी रचाई है. लेकिन क्या आपको पता है आनंद आहूजा के साथ शादी रचाने से पहले सोनम कपूर का नाम तीन लोगों से जुड़ा था.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर बॉलीवुड के दिग्गज एवं दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे हैं. रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘सांवरिया’ से किया था. इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने फिल्मी पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद किया था और रियल लाइफ में भी यह दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. हालांकि, रणबीर कपूर और सोनम कपूर का यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका था और यह दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
पुनीत मल्होत्रा
जब सोनम कपूर और रणबीर कपूर का ब्रेकअप हो गया था तो उसके बाद सोनम कपूर पुनीत मल्होत्रा के काफी ज्यादा करीब आ गई थी. दरअसल, पुनीत मल्होत्रा बॉलीवुड के काफी पॉपुलर फिल्म निर्देशक हैं और यह वरुण धवन के चचेरे भाई हैं. फिल्म आई हेट लव स्टोरी के दौरान पुनीत मल्होत्रा और सोनम कपूर एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. हालांकि, बाद में पुनीत मल्होत्रा के साथ भी सोनम कपूर का ब्रेकअप हो गया था.
साहिर बेदी
पुनीत मल्होत्रा के साथ ब्रेकअप होने के बाद से सोनम कपूर का नाम मशहूर बिजनेसमैन साहिर बेदी के साथ जुड़ा था. बता दें कि यह दोनों एक-दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते थे. इन दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने का भी फैसला कर लिया था और इन दोनों ने एक दूसरे को लगभग 2 सालों तक डेट किया था. हालांकि, बाद में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. एक इंटरव्यू के दौरान जब सोनम कपूर से साहिर बेदी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बताने से साफ साफ मना कर दिया था.
साहिर बेदी के साथ ब्रेकअप के बाद सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था और काफी लंबे समय तक डेट करने के बाद इन दोनों ने साल 2018 में एक दूसरे के साथ शादी रचा ली थी. बता दें कि हाल ही में आनंद आहूजा और सोनम कपूर एक बच्चे के भी माता-पिता बने हैं.