90 के दशक की सबसे बेहतरीन और पॉपुलर अभिनेत्रियों की जब भी बात की जाएगी तो इस लिस्ट में पूजा भट्ट का नाम जरूर शामिल होगा. पूजा भट्ट 90 के दशक की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री मानी जाती हैं. पूजा भट्ट बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर और चर्चा में रहने वाले फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बेटी और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली आलिया भट्ट की बड़ी बहन है. पूजा भट्ट काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया में नजर नहीं आई हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब पूजा भट्ट बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री मानी जाती थी.
पिता के साथ लिपलॉक करते हुए पूजा ने कराया था फोटोशूट
पूजा भट्ट अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही हैं. बता दे कि एक समय पूजा भट्ट का नाम काफी ज्यादा विवादों में था. दरअसल, पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट के साथ एक फोटो शूट करवाई थी और इस फोटोशूट में पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के साथ लिपलॉक करती हुई नजर आ रही थी. इस तस्वीर को देखने के बाद से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा हंगामा हुआ था और इस तस्वीर के वजह से लोगों ने पूजा भट्ट और इनके पिता महेश भट्ट को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया था.
सोहेल खान से करना चाहती थी शादी
पूजा भट्ट का नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा है. हालांकि, सोहेल खान के साथ रिश्ते को लेकर पूजा भट्ट ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरा था. एक समय सोहेल खान और पूजा भट्ट एक दूसरे को काफी ज्यादा प्यार करते थे और यह दोनों सितारे एक दूसरे से शादी करने का भी फैसला कर चुके थे. यह बात उस समय की है जब सोहेल खान ने सीमा खान के साथ अपनी शादी नहीं रचाई थी. इस बात को किसी और ने नहीं बल्कि खुद पूजा भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था.
उस समय पूजा भट्ट और सोहेल खान एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते थे और इन दोनों सितारों ने एक दूसरे के साथ शादी रचाने का भी फैसला कर लिया था. हालांकि, सलमान खान और पूजा भट्ट एक दूसरे पर पसंद नहीं करते थे लेकिन बाद में सलमान और पूजा भट्ट एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. हालांकि, सोहेल खान के साथ पूजा भट्ट का रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका और किन्ही कारणों की वजह से इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. जिसके बाद से सोहेल खान ने सीमा खान से 1998 में शादी रचा ली, तो वही पूजा भट्ट ने मनीष मखीजा के साथ साल 2004 में शादी रचा ली. लेकिन साल 2011 में पूजा भट्ट का मनीष मखीजा के साथ तलाक हो गया और वही हाल ही में सोहेल खान ने भी सीमा खान के साथ तलाक ले लिया है.