सावधान हो जाइए, गब्बर आ रहा है एक मैदान से दूसरे मैदान पर अपना जलवा बिखेरने। अब आप सोचेंगे कि यह गब्बर कौन है। तो चलिए आपको बता दें दरअसल यह है भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन। शिखर धवन को सभी लोग गब्बर के नाम से पुकारते हैं।
दोस्तों आपको बता दें कि शिखर धवन करने जा रहे हैं बॉलीवुड फिल्म में अपना डेब्यू। जी हां शिखर धवन जल्दी ही एक बॉलीवुड फिल्म में दिखने वाले हैं वो भी एक नहीं बल्कि दो-दो हीरोइन के साथ। शिखर धवन जल्द ही “डबल एक्सेल” (Double XL) फिल्म में दिखने वाले हैं। यह फिल्म थिएटर में 5 नवंबर को रिलीज होगी।
शिखर धवन की पहली ही फिल्म बहुत खास होने वाली है क्योंकि वह अपनी पहली ही फिल्म में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा जैसी बेहतरीन अभिनेत्रियों के साथ काम करेगे। डबल एक्सेल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसके ट्रेलर ने लॉन्च होते ही काफी चर्चाएं बटोरी है। वैसे तो शिखर धवन का इस फिल्म में होना सीक्रेट रखा गया था लेकिन ट्रेलर आते ही सच सामने आ गया है।
शिखर धवन बल्ले से धूम मचाने के बाद अब फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाने के लिए तैयार हैं। ऊपर दी गई तस्वीरों में शिखर धवन उमा कुरैशी के साथ ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच अलग ही बॉन्डिंग दिख रही है। और दोनों साथ में बहुत अच्छे भी लग रहे हैं।
ट्रेलर देखने के बाद कहा जा सकता है कि चाहे यह फिल्म शिखर की पहली फिल्म है लेकिन उनके कॉन्फिडेंस से लग रहा है कि वह एक्टिंग में पैर जमाने के लिए बहुत बेताब है। वह एक उच्च कोटि के एक्टर लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी ड्रामेबाजी पसंद करते हैं। उनके फैंस उनकी एक्टिंग के पहले से ही दीवाने हैं।
क्या शिखर धवन क्रिकेट छोड़ रहे हैं?
जहां एक तरफ उनके इस फिल्म में होने ना होने को सीक्रेट रखा गया था वहीं दूसरी तरफ हाल ही में शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका और इंडिया की वनडे सीरीज में कप्तानी की थी। इंडिया की टीम ने यह सीरीज 2–1 से जीता भी है। तो इससे शायद कहा जा सकता है कि शिखर धवन अभी तो क्रिकेट छोड़ने के मूड में नहीं है। स्क्रीन पर एक्टिंग और मैदान में बल्लेबाजी शिखर धवन दोनों को ही साथ लेकर चलना चाहते हैं। तो शिखर धवन के क्रिकेट के फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी तक उन्होंने कोई ऐसा ऐलान नहीं किया है कि वह क्रिकेट छोड़ रहे हैं।