बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता होने के साथ-साथ एक राजनेता के तौर पर भी जाने जाते हैं. शत्रुघन सिन्हा का जन्म 9 दिसंबर साल 1945 को हुआ था आज शत्रुघ्न सिन्हा 77 साल के हो चुके हैं. शत्रुघ्न सिन्हा भले ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से अब दूरी बना चुके हैं लेकिन राजनेता के तौर पर राजनीति में यह आज भी अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं.
लव लाइफ को लेकर खूब बटोरी सुर्खियां
शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के लिस्ट में भी शामिल है जो अपने लव लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर चुके हैं. शत्रुघ्न सिन्हा अपने लव लाइफ को लेकर अपने जमाने के सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाले सितारे के तौर पर भी जाने जाते हैं. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड की पापुलर एक्ट्रेस रीना रॉय से काफी ज्यादा प्यार करते थे. रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की अफेयर की खबरें उन दिनों बॉलीवुड गलियारों में काफी ज्यादा चर्चाओं में रहती थी.
रीना के गैर मौजूदगी में कर लिया किसी और से शादी
बता दें कि रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा का अफेयर लगभग 7 सालों तक चला था. हालांकि, जब रीना रॉय एक बार काफी लंबे समय के लिए लंदन चली गई थी तो इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम चांदीरमानी के साथ शादी रचा ली थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा का दिल अभिनेत्री रीना रॉय के लिए काफी ज्यादा धड़कता था और तो और इस बात की जानकारी खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने ही दी थी.
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने भले ही अपने पर्सनल लाइफ में पूनम चांदीरमानी के साथ अपनी शादी रचा ली थी लेकिन उनका दिल अभी भी रीना रॉय के लिए ही धड़कता था और इस बात को खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. एक इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि शादी के बाद से उन्हें लगा कि वह रीना रॉय को भूल जाएंगे लेकिन वह उनके प्यार में और भी ज्यादा फंसते चले गए और वह उनके करीब आ गए.
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी ने कभी नहीं किया विरोध
आपको यहां यह भी बता दे कि शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की अफेयर की खबरें उन दिनों बॉलीवुड गलियारों में काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती थी और इस बात की जानकारी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम को भी लगी थी. हालांकि, पूनम ने कभी भी इस चीज का विरोध नहीं किया और यही कारण है कि शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर अपनी पत्नी की तारीफ करते रहते हैं. हालांकि, आज तक लोग इस बात को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा से सवाल पूछते रहते हैं कि आखिर जब वह रीना रॉय से प्यार करते थे तो उन्होंने पूनम के साथ अपनी शादी क्यों रचाई थी और शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा इस सवाल का जवाब देने कतरा जाते हैं.