यशराज बैनर तले बनी फिल्म शमशेरा (Shamshera) का धमाकेदार टीजर रिलीज किया जा चुका है और टीजर ने रिलीज होते ही मार्केट में बवंडर ला दिया है. इस टीजर में संजय दत्त का धमाकेदार अंदाज और रणवीर कपूर की दिल जीतने वाली एक्टिंग हर किसी को पागल कर रही है.
लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको इस फिल्म के स्टार कास्ट की फीस के बारे में बताने वाले हैं. कि आखिर किस एक्टर ने इस फिल्म में काम करने के लिए कितने पैसे दिए हैं. बता दें, यह फिल्म 22 जुलाई को थिएटर में लगेगी और इसका बजट डेढ़ सौ करोड के आस पास है.
वहीं फिल्म के डायरेक्टर कारण मुखर्जी हैं और फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. जब से शमशेरा फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. तब से ही संजय दत्त और अनऑफिशियल संजू बाबा यानी रणबीर कपूर के फैंस के बीच खलबली मच गई है. तो चलिए जान लीजिए किसने कितनी फीस ली है.
रणबीर कपूर : शमशेरा फिल्म में रणबीर कपूर का किरदार अहम होने वाला है और जाहिर सी बात है. रणबीर कपूर इस फिल्म के अहम किरदार हैं तो उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए सबसे ज्यादा फीस ली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्होंने मेकर्स से इस फिल्म में काम करने के लिए 20 करोड वसूले हैं.
संजय दत्त : हाल फिलहाल की फिल्मों में संजय दत्त खूंखार विलेन के किरदार में दिखाई देते हैं. पहले की फिल्मों में उनका किरदार हीरो का हुआ करता था तो अब इन्होंने अपने किरदार में बदलाव करके खुद को विलेन के रूप में स्थापित कर लिया है. इस फिल्म में यह मुख्य विलेन की भूमिका में हैं और इसके लिए उन्होंने मेकर्स से 8 करोड़ की फीस ली है.
वानी कपूर : वानी कपूर पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है लेकिन कहा जा रहा है. इस फिल्म के साथ इनकी धांसू कमबैक की तैयारी है और इस फिल्म में काम करने के लिए इन्होंने मेकर्स से करीब 5 करोड़ की कथित तौर पर फीस ली है. देखना दिलचस्प होगा वाणी की वापसी कैसी रहती है.
रॉनित रॉय : टेलीविजन के गलियारों से लेकर बॉलीवुड के रास्तों तक अपनी तगड़ी पहचान कायम करने वाले रॉनित रॉय का भी इस फिल्म में दमदार अंदाज दिखाई देने वाला है और इसके लिए उन्होंने मेकर्स से 4 करोड रुपए की फीस ली है.
बताया गया कि उनका किरदार भी फिल्म में दमदार होने वाला है. खैर, दमदार कौन होगा यह तो तब ही पता चल पाएगा. जब फिल्म रिलीज होगी. लेकिन फीस के मामले में यह सभी सितारें काफी आगे हैं.