शाहरुख और काजोल, बॉलीवुड की अब तक की सबसे रोमांटिक जोड़ी मानी जाती है। इन दोनों ने साथ में बहुत सी रोमांटिक फिल्में की हैं। 90 का दशक का टाइम था जब रोमांटिक कपल की बात होती थी तो सबसे पहले शाहरुख काजोल का नाम जुबान पर आता था। दोनों की केमिस्ट्री सबसे बढ़िया हुआ करती थी।
लेकिन यहां सवाल है कि जिस तरह शाहरुख फिल्मों में हमेशा काजोल के ही बने रहते थे। क्या इसी तरह वह रियल लाइफ में भी हो सकते थे? तो ऐसे ही सवाल का जवाब एक फैन के पूछने पर खुद काजोल ने दिया था। तो चलिए आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे।
कुछ समय पहले काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सवाल–जवाब सेशन (QnA) डाला था। जिसमें उनके एक फैन ने उनसे सवाल पूछा कि अगर अजय आपकी जिंदगी में ना आते तो क्या आप शाहरुख खान से शादी कर लेती? इसका काजोल ने जवाब दिया और बोला कि “क्या एक इंसान को प्रपोज नहीं करना चाहिए?” जी हां काजोल ने बिल्कुल यही जवाब दिया शायद उनके कहने का मतलब था की शाहरुख खान ने उन्हें प्रपोज नहीं किया था।
लेकिन सवाल यह खड़ा होता है की अगर शाहरुख उनको प्रपोज करते तो उनकी शादी होती। तो दोस्तों आपको बता दें कि ऐसा शायद कभी ना होता। क्योंकि शाहरुख की बॉलीवुड एंट्री से पहले ही वह गौरी खान से शादी कर चुके थे।
जी हां क्योंकि शाहरुख ने सन 1992 में ‘दीवाना’ फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी। और इससे पहले ही सन् 1991 में उनकी शादी हो चुकी थी। इसका मतलब शायद काजोल तो चाहती थी लेकिन चाह कर भी उन दोनों की शादी नहीं हो सकती थी।
तो दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको क्या लगता है शाहरुख और काजोल की जोड़ी अच्छी लगती है या नहीं।