शाहरुख से पूछा गया ऐसी कौन सी चीज है जो आपके पास नहीं है बिग बी के पास है तो मिला ये जवाब

बिग बी का तमगा हासिल करने वाले अमिताभ बच्चन पांच दशक से हिंदी सिनेमा पर काबिज हैं. यूं तो इनकी उम्र 79 वर्ष हो चुकी है, लेकिन इस उम्र में भी इनका जलवा दर्शकों को देखने को मिलता है और इस उम्र में भी इनकी एक्टिंग वाकई दमदार है.

यही वजह है इनको अभी भी फिल्में मिलती हैं और यह फिल्मों में दिखाई देते हैं. इनके 50 साल के कैरियर से जुड़े कई किस्से काफी मशहूर है. जो अक्सर चर्चा में भी आते रहते हैं आज के इस पोस्ट में भी हम आपको शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के एक किस्से से रूबरू कराने वाले हैं. जो हमेशा ही लाइम लाइट में आता रहता है और ये किस्सा वाकई मजेदार है.

बेहद अच्छा है शाहरुख और अमिताभ का रिश्ता : अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का रिश्ता बॉलीवुड के मजबूत रिश्तो में शामिल होता है. जहां अमिताभ बच्चन पिछले 50 वर्षों से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं तो शाहरुख खान को भी तीन दशक बीत चुके हैं.

इन दोनों का रिश्ता कैसा है. यह इनकी तस्वीरें बताती हैं. अक्सर इन दोनों की मस्ती भरी तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं. जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं. किंग खान अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं और कई जगह पर उनकी तारीफ करते दिखाई देते हैं

और उनसे बहुत कुछ चीजें सीखते भी नजर आते हैं. शाहरुख और बॉलीवुड के एग्रीमेन शहंशाह अमिताभ बच्चन के कई किस्से मशहूर हैं. चलिए आपको भी बता देते हैं उनसे जुड़ा एक किस्सा.

इन दोनों से जुड़ा है मजेदार किस्सा : दरअसल, एक बार शाहरुख और अमिताभ बच्चन दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए कॉफी विद करण शो में पहुंचे थे और आप जानते हैं. कॉफी विद करण शो सितारों से कैसे कैसे सवाल पूछने के लिए जाना जाता है.

इस दौरान करण जौहर ने रैपिड फायर के समय अमिताभ से पूछा था कि उनके पास ऐसी क्या चीज है. जो शाहरुख खान के पास नहीं है. अमित ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि उनकी लंबाई है. शाहरुख खान के पास उनके बराबर लंबाई नहीं है तो अब बारी शाहरुख खान की थी

और उनसे भी करण जौहर ने यही सवाल पूछा लेकिन शाहरुख खान ने इसका बेहद ही अटपटा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीवी. अमिताभ बच्चन की बीवी की हाइट काफी ज्यादा है जबकि मेरी बीवी की हाइट मुझसे भी ज्यादा है. लेकिन जया बच्चन की हाइट से कम है.

उसके बाद तो यह क्लिप जबरदस्त वायरल हुआ था और इन दोनों का यह अंदाज भी लोगों के दिल में छा गया था. इसके अलावा शाहरुख ने एक और जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा शो है . जो अमिताभ के पास है उनके पास नहीं है.

दोनों की अपकमिंग फिल्में : वही इन दोनों के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान है. वहीं अमिताभ बच्चन ब्रह्मास्त्र में एक अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *