अंबानी से कम नही है शाहिद कपूर का ठाठ-बाट, 58 करोड़ के बंगले में जीते हैं राजाओं वाली जिंदगी

शाहिद कपूर हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल है। शाहिद कुपर को हैंडसम हंक के नाम से भी जाना जाता है। शाहिद कूपर पीछले दो दशकों से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं और इन दो दशकों में बॉलीवुड से इन्होंने नाम, शोहरत और खुब सारा पैसा कमाया है।

13 साल छोटी लड़की से रचाई थी शादी

बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे अपने साथ काम करने वाले या अपने ही फिल्ड के लोगों के साथ शादी रचाते हैं लेकिन शाहिद ने ऐसा नही किया है। शाहिद कपूर ने मीरा राजपुत नाम के एक लड़की से शादी रचाया है। शाहिद ने साल 2015 में मीरा से शादी की थी। शाहिद उम्र में मीरा से 13 साल बड़े हैं।

इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं शाहिद

शाहिद कपुर ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। शाहिद कपुर अपने शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। शाहिद ने अपने शानदार एक्टिंग के दम पर खुब सारा पैसा कमाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहिद कपुर कुल 300 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

58 करोड़ के बंगले में रहते हैं शाहिद

शाहिद कपुर ने अपने जीवन में खुब सारा पैसा कमाया है और यह अपना जीवन भी खुब ठाठ-बाट से जीते हैं। बता दें कि शाहिद कपूर अपने पत्नी के साथ जिस घर में रहते हैं उस घर का कीमत 58 करोड़ रूपया है। शाहिद कपूर के इस घर को देखकर लगता है कि यह घर किसी राजा महाराजा का घर है। शाहिद के इस घर में हर वह सुविधा मौजूद है जो एक आलीशान घर में होता है।

एक फिल्म के लिए लेते हैं इनती फीस

शाहिद कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता माने जाते हैं इनकी गीनती बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं के लिस्ट में भी की जाती है। बता करें शाहिद कपूर के फीस के बारे में तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद कपुर एक फिल्म के लिए मेकर्स से कम से कम 31 से लेकर 33 करोड़ तक की फीस लेते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *