शाहरूख खान बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं। शाहरूख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारें माने जाते हैं। शाहरूख खान 3 बच्चों के पिता हैं। इनकी बेटी का नाम सुहाना खान है। सुहाना खान भले ही अभी तक बॉलीवुड की फिल्मों में नज़र नहीं आई हैं लेकिन फिर भी यह अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटेरते रहती हैं।
इस सितारे को कर रही हैं डेट
शाहरूख खान के पुरे फैमली के सदस्य अक्सर चर्चा में रहते हैं लेकिन इनकी बेटी सुहानी खान अपने पिता शाहरूख खान की तरह ही काफी ज्यादा सुर्खीयों में नज़र आती रहती हैं। इन दिनों शाहरूख खान की लाडली बेटी सुहानी खान को लेकर खबर यह आ रही है कि इनका दिल बॉलीवुड के शंहशाह के पोते यानी श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्तय नंदा पर आ गया है। इनता ही नहीं यह दोनों काफी लम्बे समय से एक दसरे को डेट भी कर रहे हैं।
द आर्चीज के सेट पर आए थे क्लोज
बता दें कि सुहानी खान और अगस्तय नंदा फिल्म द आर्चीज के सेट से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्टस् की माने तो इस फिल्म के सेट पर ही इन दोनों ने एक दुसरे को पसंद कर लिया था। मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों सितारे लगभग 1 साल से एक दुसरे को डेट कर रहे हैं।
घरवालों ने भी कर दिया है अप्रूव
आपकों यहां यह भी बता दें कि सुहानी खान और अगस्तय नंदा के घरवालें भी इनके रिश्ते को अप्रूवल दे चुकें हैं। दरअसल, साल 2021 में कपुर खानदान के तरफ से एक बहुत बड़ी क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान अगस्तय नंदा और सुहानी खान ने एक दुसरे का अपने परिवार वालों से मुलाकात कराई थी और इनके परिवार वालों ने भी इनके रिश्ते को अप्रूव कर दिया था।
फैंस को भी पसंद है जोड़ी
अगस्तय नंदा और सुहानी खान के फैंस को जब इन दोनों सितारों के रिश्ते के बारें पता चला तो इनके फैंस ने भी इनकी सोशल मीडिया के माध्यम से काफी ज्यादा तारीफ की थी। परिवार वालों के साथ साथ इनके फैंस ने भी इनके रिश्ते को मंजूरी दे दिया है।