सलमान ख़ान ने जितनी मदद कादर ख़ान की उतनी कोई भी नहीं कर सकता, जानिए ऐसा क्यों

इंडस्ट्री में भाईजान के मुक़ाबले का कोई भी नहीं है। इस बात में कोई श़क नहीं है कि उनके फ़ैन्स उनकी फ़िल्मों के आने से पहले ही उनके लिए बेताब रहते हैं। सलमान ख़ान से जुड़े ऐसे कई क़िस्से और बातें हैं जो बॉलीवुड के गलियारों में हमेशा चर्चा में रहते हैं। लेकिन आज हम आपको सलमान ख़ान और कादर ख़ान से जुड़ा एक ऐसा क़िस्सा सुनाने वाले हैं जिसे सुनकर शायद अपनी आँखों में आँसू आ जाए।

अपनी सदी के महानायक सदाबहार एक्ट्र कादर ख़ान साल 2018 में इस दुनिया को अलविदा कह गए। बेशक़ कादर ख़ान हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका किरदार और उनकी आवाज़ आज भी हमारे दिलों में ज़िंदा है। यूँ तो कादर ख़ान ने साल 1971 में आयी फ़िल्म फ़ज़ल अल इस्लाम में उन्होंने अपनी आवाज़ के दम पर बॉलीवुड में क़दम रखा था। अब एक्टिंग और आवाज़ के टैलेंट के साथ साथ कादर ख़ान में डायलॉग और कहानियां लिखने का टैलेंट भी भरपूर था। उन्होंने कई ऐसी कहानियां किससे और डायलॉग लिख दिए जो सदियों तक याद रहेंगे।

दोस्तों आपको बता दें कि कादर ख़ान का सलमान ख़ान से एक पुराना और गहरा रिश्ता भी है। दरअसल एक समय था जब कादर ख़ान अपने करियर कि इतनी ऊंचाइयों पर थे कि बॉलीवुड की आने वाली हर दूसरी तीसरी फ़िल्म में उनका रोल हुआ करता था। लेकिन वहीं दूसरी तरफ़ सलमान ख़ान अपने ज़िंदगी के पहले काम के लिए भी इधर उधर भटक रहे थे। इसी बीच सलमान की ज़िंदगी में कादर ख़ान की एंट्री होती है।

यहाँ आपको बता दें कि साल 1988 में आयी फ़िल्म “बीवी हो तो ऐसी” में सपोर्टिंग करेक्टर के तौर पर सलमान को अपनी ज़िंदगी का पहला रोल दिलाने वाले कादर ख़ान ही थे। इन दोनों ने साथ में कई फ़िल्में भी की और सलमान कादर ख़ान को अपना गुरु मानने लग गए थे। इसी के चलते सलमान ख़ान कादर ख़ान के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे। कादर ख़ान के दुनिया से जाने के बाद सलमान ख़ान उनके दोनों बेटों पर अपनी छत्रछाया रखे हुए हैं।

यही नहीं जब कादर ख़ान ज़िंदा थे और उनको कभी भी किसी मदद की ज़रूरत हुआ करती थी तो सलमान ख़ान आगे आ जाया करते थे। धीरे धीरे कादर ख़ान साहब की तबियत बिगड़ने लगी थी और आलम तो यूँ आ गया था कि उनके पास इलाज के लिए पैसे तक नहीं बचे थे। उस समय सलमान ख़ान ही थे जिन्होंने उनकी बहुत मदद की थी। तो सलमान ख़ान जानते थे कि अगर वह खुलकर कादर ख़ान की मदद करेंगे तो उनकी छवि को ठेस पहुँचेगी इसलिए वह छुप छुपकर उनकी मदद की हर कोशिश की थी।

इसके बाद सलमान ख़ान के रहमोकरम कादर ख़ान के बेटे पर भी देखने को मिले। कादर ख़ान के बेटे का नाम सरफराज़ ख़ान हैं। जिसे सलमान ख़ान ने बहुत सी फ़िल्मों में रोल दिलवाया है। यहाँ तक कि अपनी फ़िल्म “तेरे नाम” में भी उन्होंने अपने ख़ास दोस्त का किरदार निभाने के लिए उन्हें ही रोल दिलवाया था। आगे चलकर है यह फ़िल्म ज़बरदस्त हिट हुई थी। तो कुछ इस तरह सलमान ख़ान समय समय पर कादर ख़ान और उनके परिवार के लिए मदद का एक सहारा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *