सलमान खान बॉलीवुड के सबसे दबंग अभिनेता माने जाते हैं। हिन्दी सिनेमा में सलमान खान के साथ कई अभिनेत्रियों का नाम जुड़ा है। लेकिन सलमान खान 57 साल के होने के बावजुद भी अभी तक कुवारें हैं। लेकिन आपको यहां बता दें कि सलमान बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता नहीं हैं जो इतने ज्यादा उम्र के होने के बावजुद कुवारें हैं बल्की बॉलीवुड में कई और भी सितारे हैं जिन्होनें अबतक अपनी शादी नहीं रचाई है।
अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना बॉलीवुड के जाने माने सितारें हैं। अक्षय खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। अक्षय खन्ना का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। लेकिन 47 साल के होने बावजुद अक्षय खन्ना आज भी कुवारें हैं। एक इंटरव्यु के दौरान अभिनेता ने बताया था कि वह अपने जीवन पर केवल खुद का काबु रखना चाहते हैं इसलिए इन्होनें शादी नहीं की है।
रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड में जब भी सीरियस एक्टर की बात की जाती है तो इस लिस्ट में रणदीप हुड्डा का नाम जरूर शामिल होता है। रणदीप हुड्डा का नाम नीतू चंद्रा और सुष्मिता सेन जैसी बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। रणदीप हुड्डा 46 साल के हो चुके हैं लेकिन इन्होनें भी अबतक अपनी शादी नहीं रचाई हैं। एक्टर का कहना है कि अभी तक यह शादी जैसे बड़े फैसले के करीब नही पहुंचे हैं।
करण जौहर
करण जौहर बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर माने जाते है। करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन के मालिक हैं। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में बन चुकी हैं। करण जौहर 50 साल के हो चुके हैं और यह दो बच्चों के पिता हैं लेकिन करण जौहर ने शादी नहीं की हैं। करण जौहर सरोगेसी के जरीये दो बच्चों के पिता बने हैं। करण जौहर के बेटे का नाम यश जौहर है तो वहीं उनकी बेटी का नाम रूही जौहर है।
साजिद खान
साजिद खान बॉलीवुड के एक पॉपुलर फिल्म निर्माता हैं। साजिद खान इन दिनों बिग बॉस 16 के घर में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रहे हैं। साजिद खान 52 साल के हो चुके हैं बावजुद इन्होनें अभी तक अपनी शादी नहीं रचाई है। वैसे तो साजिद खान का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है इतना ही नहीं साजिद खान ने गौहर खान से सगाई तक रचा ली थी लेकिन बाद में इनकी सगाई टूट गई थी।