बुढ़ापे में भी अपनी बहु को ख़ूबसूरती में 4 क़दम पीछे छोड़ती हैं ये अभिनेत्रियां

बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया में ख़ूबसूरती बहुत मायने रखती है। बीते ज़माने की बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियाँ ख़ूबसूरती में आज की मेकअप करने वाली अभिनेत्रियों से भी कई क़दम आगे थे। उन अभिनेताओं में से कईयों के बच्चों ने तो शादी कर ली और कईयों के बच्चों के भी बच्चे हो गए। लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो आज भी अपने बेटे की पत्नी यानी अपनी बहू से भी ज्यादा सुंदर दिखती हैं। तो चलिए आपको मिलाते हैं ऐसे ही तीन सास और बहू से जिनमें सास बहू से भी ज़्यादा सुंदर दिखती हैं।

हेमा मालिनी
अपने समय की ड्रीम गर्ल कहलाई जाने वाली और लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी बॉलीवुड में किसी हूर की परी से कम नहीं थी। हालाँकि उन्होने बॉलीवुड के माचोमैन के लाए जाने वाले तीन बच्चों के पिता धर्मेंद्र से शादी की थी।

हेमा मालिनी की 72 साल की उम्र उनकी ख़ूबसूरती को देखते हुए महज़ एक नंबर लगती है। यही कारण है कि वह आज भी अपने सौतेले बेटों सनी और बॉबी देओल की पत्नियो से भी ज़्यादा सुंदर लगती हैं।

अमला अक्किनेनी
साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार और बॉलीवुड में भी एक हीरो का नाम कमाने वाले नागार्जुन की दूसरी पत्नी अमला भी ख़ूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। अमला को देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा बिलकुल नहीं लगाया जा सकता है।

वह इतनी ख़ूबसूरत हैं कि अपने सौतेले बेटे नागा चैतन्य की पत्नी सामंथा के सामने खड़ी हो तो दोनों में ज़्यादा फ़र्क नहीं लगता है। उम्र के हिसाब से वे इतनी ख़ूबसूरत हैं कि वह सामंथा की बहन लगती है।

जया प्रदा
90 के दौर में बहुत ही कम समय में अपनी ज़बर्दस्त पहचान बनाने वाली जया प्रदा हसीनाओं की हसीना कहलाती थी । सिर्फ़ तब ही नहीं बल्कि आज भी जया प्रदा ख़ूबसूरती के एक्जाम में अच्छे नंबरों से पास हो सकती है। ख़ैर यह तो रही मज़ाक की बात लेकिन आपको बता दें कि जया प्रदा को ख़ुद की औलाद नहीं हुई थी इसलिए उन्होंने अपनी बहन के बेटे को गोद ले लिया था। गोद लिए बेटे सिद्धार्थ को उन्होने बिलकुल अपने बेटे की तरह पाला है।

आप ख़ुद ही तस्वीरों में देख सकते हैं कि सिद्धार्थ की पत्नी 59 वर्षीय सास जया प्रदा से ख़ूबसूरती में शायद दो क़दम पीछे ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *