सालों बाद छलका हेमा मालिनी का दर्द, प्रेग्नेंसी के दौरान करना पड़ा था फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों को देखकर लोगों को लगता है कि इन अभिनेत्रियों का लाइफ काफी आसान होता है. लेकिन यह बिल्कुल गलत अवधारणा है क्योंकि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेत्रियों को काफी ज्यादा मुश्किलों से गुजरना पड़ता है और इन अभिनेत्रियों के सामने कई तरह के चैलेंज होते हैं. कई बार तो बॉलीवुड के इन अभिनेत्रियों को कुछ ऐसा फेस करना पड़ जाता है जिसकी उम्मीद भी हम नहीं कर सकते हैं.

बात करें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की तो हेमा मालिनी हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा हैं. हेमा मालिनी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और यही कारण है कि हेमा मालिनी की फैन फॉलोइंग पूरे देश में फैली हुई है. हेमा मालिनी आज 74 साल की हो चुकी है और यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक राजनेता के तौर पर भी अपनी पहचान रखती हैं. हेमा मालिनी मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद है.

प्रेग्नेंसी के दौरान हेमा मालिनी ने की थी फिल्म की शूटिंग

हेमा मालिनी भले ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अब एक्टिव नहीं है लेकिन यह अक्सर टीवी पर किसी ने किसी रियलिटी शो में नजर आती रहती हैं और हाल ही में हेमा मालिनी टीवी की दुनिया का पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल में शिरकत किया था और इस दौरान हेमा मालिनी ने अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे किए थे. इस दौरान हेमा मालिनी ने बताया था कि उन्होंने फिल्म ‘सत्ते पर सत्ता’ जो कि साल 1982 में आया था इसकी शूटिंग प्रेगनेंसी के दौरान की थी.

बता दें कि हेमा मालिनी इंडियन आईडल में अपनी बेटी ईशा देओल के साथ पहुंची थी और इस दौरान हेमा मालिनी ने अपने जीवन से जुड़े किस्सा शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ‘सत्ते पर सत्ता’ सबको बहुत ज्यादा पसंद आया था.लेकिन आपको सबकों बात दूँ कि इस फिल्म की शूटिंग जब हो रही थी तो उस दौरान ईशा मेरे पेट में थी और इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई थी और तब श्रीनगर बहुत ज्यादा खूबसूरत था. मैंने इस फिल्म के शूटिंग के दौरान काफी ज्यादा एंजॉयमेंट किया था. हेमा मालिनी ने आगे कहा कि मैं बताना चाहूंगी कि कश्मीर एक जन्नत है और कश्मीर के लोग बहुत ही ज्यादा प्यारे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *