साल 2023 में बॉलीवुड के इन सितारों के घर बजेगी शहनाई, मलाइका अरोड़ा से लेकर विद्युत जामवाल तक शामिल है इस लिस्ट में

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में साल 2022 में कई सितारों ने एक दूसरे के साथ शादी रचाई है और तो और कई लोगों के घर किलकारियां भी गूंज उठी है. आने वाला आगामी साल यानी कि साल 2023 में भी बॉलीवुड के कई सितारे एक दूसरे के साथ शादी रचाएंगे. हालांकि, इनमें से कुछ सितारों ने तो अपनी शादी की ऑफिशियल घोषणा कर दी है, लेकिन कुछ सितारे अभी भी इस बात को छुपा रहे हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको साल 2023 में शादी करने वाले सितारों से मिलाने वाले हैं.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी का इंतजार उनके फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं. बता दे कि आज से आथिया और केएल राहुल साल 2022 के एंड में ही दूसरे के साथ शादी रचाने वाले थे. हांलाकि, किसी कारणवश इनकी शादी टल गई. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये दोनों सितारे साल 2023 में 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच शादी रचा सकते हैं. हालांकि, इन दोनों सितारों की शादी की अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के काफी पॉपुलर सितारे माने जाते हैं. फिल्म शेरशाह में यह दोनों सितारे एक साथ नजर आए थे और इस फिल्म के बाद से ही इन दोनों की अफेयर की चर्चा काफी जोरों शोरों से हो रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साल 2023 में क्या कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बता दें कि अपनी शादी के लिए कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिसॉर्ट को बुक भी कर लिया है.

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिश्ते की बात आज किसी से छुपी नहीं है. ये दोनों सितारे एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं. इन दोनों सितारों की शादी की अफवाहें तो काफी लंबे समय से चली आ रही हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साल 2023 में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे के साथ शादी रचाने का प्लान कर रहे हैं.

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी के दुनिया के काफी पॉपुलर सितारे माने जाते हैं. बिग बॉस सीजन 15 में ये दोनों सितारे एक साथ नजर आए थे और इस सीजन में ही इन दोनों सितारों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया था और तभी से ये दोनों सितारे एक दूसरे के साथ हैं और काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा साल 2023 में अपनी शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी
रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने साल 2021 में अपने रिश्ते को ऑफीशियली तौर पर स्वीकार कर लिया था और तभी से यह दोनों सितारे अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी साल 2023 में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने का प्लानिंग कर रहे हैं.

विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी
बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता विद्युत जामवाल ने साल 2021 में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करके नंदिता महतानी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया था और आगरा में इन दोनों सितारों ने एक दूसरे के साथ इंगेजमेंट की थी. इन दिनों चर्चा में खबर यह आ रही है कि विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी साल 2023 में एक दूसरे के साथ शादी के साथ बंधन में बंध सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *