साल 2022 में सबसे ज्यादा विवाद के शिकार हुए बॉलीवुड के ये सितारें

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे कभी अपने बयानों के वजह से तो कभी अपनी उल्टी-सीधी हरकतों की वजह से कंट्रोवर्सी के शिकार हो जाते हैं लेकिन यह सितारे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं और हमेशा कंट्रोवर्सी से घिरे रहते हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको साल 2022 के सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी से घिरे हुए सितारों के बारे में बताने वाले हैं.

रणवीर सिंह
बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस के वजह से कंट्रोवर्सी के शिकार होते रहते हैं. हालांकि, साल 2022 में रणवीर सिंह अपने एक न्यूड फोटोशूट के वजह से काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी में रहे थे. बता दें कि इस फोटोशूट की वजह से रणवीर सिंह को लोगों ने खूब ज्यादा खरी-खोटी सुनाई थी और तो और कई लोगों ने रणवीर सिंह के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करा दिया था.

जैकलीन फर्नांडिस
जैकलिन फर्नांडीस यूं तो अक्सर कंट्रोवर्सी से दूर रहने का प्रयास करती हैं. हालांकि, सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिश्ते को लेकर जैकलीन फर्नांडिस काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी का हिस्सा रही हैं और तो और इस केस के वजह से जैकलीन फर्नांडिस पर भी मुकदमा चला था. हालांकि, फिलहाल जैकलिन फर्नांडिस बेल पर बाहर है.

रणबीर कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर भी साल 2022 में काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी के हिस्सा रहे हैं. दरअसल, रणबीर कपूर अपने फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिलीज के दौरान एक कंट्रोवर्सी में घिर गए थे. दरअसल, इस दौरान रणबीर कपूर की एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें उन्होंने बोला था कि उन्हें बीफ खाना पसंद है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद रणबीर कपूर के खिलाफ इतना ज्यादा विरोध हुआ कि इन्हें उज्जैन के महाकाल के मंदिर में दर्शन करने के लिए भी हिंदू संगठनों के द्वारा इजाजत नहीं दी गई थी.

आलिया भट्ट
इस साल आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ अपनी शादी रचाई थी. हालांकि, शादी के 7 महीने बाद ही आलिया भट्ट मां बन गई थी. जिसकी वजह से आलिया को काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी में देखा गया. लोगों का आरोप है कि आलिया शादी से पहले ही प्रेगनेंट हो गई थी.

ऋचा चड्ढा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने सेना के जवानों को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था और तो और कई बॉलीवुड सितारों ने भी ऋचा चड्ढा को गलत ठहराया था. जिसके बाद से ऋचा चड्ढा ने सबसे माफी मांगा था. हालांकि, इस वजह से ऋचा चड्ढा को इस साल काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी में देखा गया है.

विवेक अग्निहोत्री
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स जब रिलीज हो रही थी तो इस दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कई इंटरव्यू दिया था और इस दौरान विवेक अग्निहोत्री के कई बयानों ने कंट्रोवर्सी का रूप धारण कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *