बॉलीवुड की कपूर फैमिली के सबसे मशहूर अभिनेता रह चुके ऋषि कपूर वैसे तो इस दुनिया में नहीं रहे हैं लेकिन उनके फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा है। ऋषि कपूर ने पूरी कपूर फैमिली में सबसे ज्यादा नाम कमाया है। उनके बाद उनके बेटे रणबीर कपूर भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।
ऋषि कपूर के पिता और हम सब के चाहिता राज कपूर एक्टर के साथ-साथ एक डायरेक्टर भी रहे है। 1970 में आई उनकी एक फिल्म “मेरा नाम जोकर”१ में ऋषि कपूर ने बॉलीवुड का सबसे पहला रोल किया था। दुखद बात तो यह है कि वह फिल्म उस समय फ्लॉप हो गई थी।
लेकिन अगर आधारिक रूप से देखा जाए तो ऋषि कपूर ने सन 1973 में बॉलीवुड की अपनी सबसे पहली फिल्म की थी। आपको बता दें कि ऋषि कपूर के साथ डिंपल कपाड़िया भी उस फिल्म में नजर आई थी। वह दोनों की ही बॉलीवुड की पहली फिल्म थी। दोनों ने काफी अच्छी एक्टिंग करी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और बहुत सुपरहिट हुई थी।
बॉलीवुड की एक बहुत बड़ी हस्ती रह चुके ऋषि कपूर 2 साल पहले ही इस दुनिया को छोड़ चुके हैं। उन्होंने “खुल्लम-खुल्ला” नाम से अपनी बायोग्राफी भी लिखी थी। ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में अपनी जिंदगी के बहुत से अनसुने किस्सो के बारे में बताया है। उन्हीं में से एक उनकी दाऊद इब्राहिम से हुई मुलाकात का भी किस्सा है। तो चलिए हम आपको बताते हैं दाऊद से उनकी मुलाकात कैसी रही थी।
ऋषि ने लिखा था कि एक बार अंड’र वर्ल्ड के डान दाऊद ने उनको अपने घर बुलाया था। ऋषि दाऊद के घर गए थे। दोनों ने लगभग 4 घंटो तक काफी मुद्दों पर आपस में बातचीत करी थी। दरअसल दाऊद ऋषि कपूर का बहुत बड़ा फैन रहा है। दाऊद ने बॉलीवुड के काफी सितारों के बारे में भी ऋषि से बातचीत की थी।
इसके अलावा ऋषि कपूर दाऊद से एक बार और मिले थे। उन्होंने बताया कि एक बार दुबई के मॉल में घूमते हुए उनकी मुलाकात दाऊद से हुई थी। जैसा कि हम ने बताया कि दाऊद ऋषि कपूर का काफी बड़ा फैन था तो दाऊद ने ऋषि को बोला कि मेरी तरफ से आप मॉल से कुछ भी खरीद लीजिए । लेकिन ऋषि ने उस बात को नकार दिया था।