जैसा कि आप सब ने देखा ही है कि इंडिया के सबसे मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक होते हैं। लेकिन क्या गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स एक हकीकत में दुकान है? क्या उसमें दिखाए जाने वाले टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन भी एक दम असली है? कुछ समय पहले गरिमा गोयल जो खुद शॉप पर दिख चुकी हैं वह असली में गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स गई थी। तो चलिए आपको बताते हैं वहां क्या पता लगा।
गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स एक असली दुकान है
दोस्तों जैसा कि हम लोग जानते हैं कि अधिकतर फिल्में और नाटक एक सेट पर शूट किए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स एक शूटिंग करने वाला सेट नहीं बल्कि असल दुकान है।
आखिर कहां है गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक मशहूर शो है। जिसमें जेठालाल का करैक्टर लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। जेठालाल इस शो में गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक हैं। शो से हटके गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मुंबई के खार इलाके की एक दुकान है। और बता दें कि पिछले 14 साल से तारक मेहता शो के निर्माता इस दुकान को किराए पर लेते हैं और शूटिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं।
शो मे कैसे एंट्री हुई इस दुकान की
गरिमा गोयल से इंटरव्यू के दौरान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के असली मालिक ने बताया कि लगभग 14 साल पहले तारक मेहता शो के निर्माताओं ने हमारी दुकान को नोटिस किया था। उन्होंने हमसे पूछा था कि क्या वह किराए पर लेकर इसे शूटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
दुकान का सामान और गोदाम
गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के असली मालिक शेखर गड़ियारा ने बताया कि 14 साल से जो दुकान शो में दिखाई जा रही है और उसमें रखा सामान टीवी फ्रिज सब असली है। लेकिन आपको बता दें कि जो शो में गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स का गोदाम दिखाया जाता है वह असली नहीं बल्कि एक फिल्म सिटी का सेट है।