पोपटलाल सोनी टीवी के सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक किरदार है। इस शो के बारे में तो आप जानते ही होंगे। यह बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी को बहुत पसंद आता है। इस शो ने हमेशा बिना किसी डर्टी कॉमेडी के अपने दर्शकों को हंसाया है।
आपने इसमें पोपटलाल का किरदार तो देखा ही होगा जो हमेशा शादी करने के लिए ही उतावला रहता है। शो में पोपटलाल एक पत्रकार है जिसकी बढ़ती उम्र में भी अभी तक शादी नहीं हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं असल जिंदगी में उनकी शादी तो हुई ही है साथ में उनके 3 बच्चे भी हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पोपटलाल की हैप्पी मैरिड लाइफ के बारे में।
पोपटलाल का असल जिंदगी में नाम श्याम पाठक हैं। श्याम यानी हमारे पोपटलाल की शादी लगभग 20 साल पहले ही हो चुकी है। जी हां शायद आपको जानकर हैरानी हो की शो के शुरू होने से पहले ही सन 2003 में पोपटलाल की शादी हो चुकी थी।
आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को शुरू हुए लगभग 15 साल यानी 2008 में हुआ था। और पोपटलाल की शादी आज से 20 साल पहले यानी 2003 में ही हो चुकी थी। उनकी पत्नी का नाम रेशमा है और आपको बता दें कि हमारे पोपटलाल के 3 बच्चें है। जिनमें से दो बेटे और एक बिटिया है।
वह अपने छाते के प्यार और अपनी शादी के लिए उतावले रहते हैं। शो के चाहने वाले तो अच्छे से जानते ही होंगे कि पोपटलाल के बिना यह शो अधूरा ही है। पोपटलाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की एक बहुत ही जरूरी कड़ी है। जिसके बिना शो देखने में शायद उतना मजा ना आए।