रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सबसे अच्छे और प्रोफेशनल अभिनेता माने जाते हैं। रवि किशन ने अब तक अपने एक्टिंग का जलवा ना सिर्फ भोजपुरी सिनेमा बल्कि बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और टीवी के दुनिया में भी दिखाया है। उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले में जन्में रवि किशन ने कैसे पुरी दुनिया में अपना इतना नाम बना लिया आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं।
बचपन में रामलीला में करते थे माता सीता की एक्टिंग
रवि किशन आज एक बहुत बड़े सितारे के रूप में जाने जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि रवि किशन की एक्टिंग करियर की शुरुआत बचपन में रामलीला में माता सीता का किरदार निभाकर हुई थी। रवि किशन का जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 17 जुलाई 1965 में हुआ था। रवि किशन को बचपन से ही एक्टिंग करना काफी ज्यादा पसंद था और यही कारण है कि बचपन में रवि किशन अपने यहां के रामलीला में माता सीता का किरदार निभाते थे।
500 रूपया लेकर आए थे मुंबई
रवि किशन ने बचपन में ही सोच लिया था कि यह एक एक्टर बनेगें यही कारण है कि रवि किशन ने मात्र 17 साल की उम्र में ही जौनपुर से मुंबई के तरफ अपना रूख कर लिया था। बता दें कि रवि किशन जब मुंबई आए थे तो इनके पास मात्र 500 रूपया था।
इस वजह से बदल लिया था नाम
रवि किशन जब मुबंई आए थे तब इनका नाम रविंद्र श्यामानारायण शुक्ला था। ऐसे में कई लोगों ने इन्हें सलाह दिया की एक्टिंग के दुनिया में अगर इतना बड़ा नाम लेकर काम करोगे तो कभी भी अपना खुद का पहचान नहीं बना पाओगे जिसके बाद इन्होनें अपना नाम रविंद्र श्यामानारायण शुक्ला से बदलकर रवि किशन कर लिया था।
सलमान खान के इस फिल्म से मिली थी पहचान
रवि किशन मुबंई तो आ गए थे और कई छोटे मोटे रोल भी करने लगे थे लेकिन इन्हें एक हिट की तलाश थी और यह हिट सलमान खान की फिल्म तेरे नाम से मिली थी। इस फिल्म में काम करने के बाद से रवि किशन को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म के बाद रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन में भी नज़र आए थे और बिग बॉस से भी इन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी और इसके बाद रवि किशन ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एक्टिंग के साथ साथ राजनीति में भी मचाया धमाल
रवि किशन एक बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं। और यह एक्टिंग के साथ साथ राजनीति के दुनिया में भी खुब ज्यादा धमाल मचा चुके हैं। बता दें कि साल 2019 में बीजेपी से रवि किशन ने लोकसभा का चुनाव जीता था और फिलहाल यह एक्टिंग के साथ साथ राजनीति के दुनिया में भी खुब ज्यादा धमाल मचा रहे हैं।