टाटा ग्रुप के चेयरमैन और भारत के सबसे मशहूर बिजनेसमैन का बेसहारा जानवरों के लिए प्यार तो हम सब से कभी नहीं छुपा है। लेकिन बीते कुछ समय पहले ही रतन टाटा जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें टाटा ग्रुप का एक एंप्लॉय भारी बारिश में छाता लिए एक कुत्ते के साथ खड़ा था जो पूरे इंटरनेट पर पूरी तेजी से मशहूर हुई।
मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक बहुत ही सुंदर पल को समेटा गया है जिसने हर देखने वाले के दिल को छू लिया है। तस्वीर में एक कॉफी शॉप के बाहर टाटा ग्रुप का एक एंप्लॉय छाता लिए खड़ा है और इन सब में सबसे सुंदर बात यह थी कि उस छाते के नीचे उसके पैर के पास उसका दोस्त कुत्ता भी उस बारिश से बचते हुए बारिश का लुत्फ़ उठा रहा है।
रतन टाटा इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखते हैं कि, मानसून के महीने में खुशियां और आराम बांटते हुए। 84 साल के मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा अपने स्टाफ की तारीफ करते हुए कहते हैं की वह एंप्लॉय दिल का बहुत साफ था कि उसने एक बेसहारा बेजुबान जानवर को भी अपने साथ बारिश से बचने का साधन दिया।
बता दें कि यह तस्वीर मुंबई के मशहूर ताज होटल के कॉफी शॉप के बाहर खींची गई है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एंप्लॉय अपने काम में व्यस्त हैं और दूसरी तरफ वह बेजुबान प्यारा सा जानवर उस छाता के नीचे खड़ा होकर बारिश का खूब अच्छी तरह से लुत्फ़ उठा रहा है।